सारण: मैरवा में मुस्लिम बहन ने अपने हिन्दू भाई को बांधी राखी….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क:  मैरवा मैरवा में एक मुस्लिम महिला ने रक्षाबंधन के दिन हिन्दू भाई को राखी बांधकर हिन्दू मुस्लिम एकता का परिचय दिया। श्रावणी पूर्णिमा मूलतः हिन्दुओं का पर्व है जिसमें हिन्दू बहने अपनी सुरक्षा तथा भाई के मंगल के लिए भाई को राखी बांधती हैं। मुगलकाल में कर्णावती ने भी मुगल शासक हुमायूँ को राखी बांधकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई थी।

 

आधुनिक समय मे तो यह त्यौहार भाई बहनों का सबसे लोकप्रिय त्यौहार है। मैरवा के मझौली रोड के दवा दुकान संचालक ओमकिशोर प्रसाद को मुस्लिम बहन जरीना खातून ने राखी बांधकर कौमी एकता का परिचय दिया है।

- Sponsored Ads-

 

जरीना पिछले पंद्रह वर्षों से ओमकिशोर को राखी बांधती आ रही हैं। जरीना कन्या मध्य विद्यालय में सहायक शिक्षिका हैं। जरीना ने बताया कि मैं अपने मुंहबोले भाई को राखी बांधकर उनके मंगल की कामना करती हूँ। मुझे यह पर्व बहुत ही अच्छा लगता है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article