सिवान: बिजली के शर्टशर्कीट से भूसा समेत सरसों,अरहर व गेहूं जलकर राख।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सिवान डेस्क: दारौंदा/सीवान दारौंदा थाना क्षेत्र के नवलपुर में बिजली के शर्टशर्कीट से बेढ़ी में रखे अनाज समेत भुसा जलकर राख में तब्दील हो गया। मिली जानकारी के अनुसार नवलपुर निवासी मुनमुन कुमार राम पिता स्वर्गीय बीरेंद्र राम तथा बादशाह शाह पिता स्वर्गीय सुखदेव साह के मकान के बगल में रखे हुए बेढ़ी में रखे भुसा और आनाज जल गया है

 

आग दोपहर 12 बजे लगी।खबर पाकर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। मगर जब तक पूर्ण रूप से आग पर काबू पाया जाता तब तक तीन बेढ़ी में रखे लगभग 50 हज़ार के भूसा तथा अनाज जल गया। मौजूद लोगों ने बताया कि फायर ब्रिगेड नहीं पहुंचा तो भारी नुक़सान हो जाता।

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article