सारण: मेरी लड़ाई संविधान बचाने के लिए है–तेजस्वी

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क:  दरियापुर।मेरी लड़ाई संविधान को बचाने के लिए है।यदि केंद्र में महागठबंधन की सरकार बनी तो एक करोड़ लोगों को नौकरी दी जाएगी।उक्त बाते प्रखंड के डेरनी में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कही।उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना बनाते हुए कहा कि वे केवल हिंदू मुसलमान व मंदिर मस्जिद की बात करते हैं।विकास और रोजगार से उन्हें कोई मतलब नहीं है।वे देश से आरक्षण को समाप्त करना चाहते हैं।संविधान ही नही हिंदुस्तान को मिटाना चाहते हैं।

 

देश के युवाओं को नौकरी और जनता को विकास चाहिए।तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार व्यंग्य करते हुए कहा कि चाचा को तो आप सभी समझ ही गए होंगे।उनका कोई ठिकाना नहीं है।मेरी सरकार थी तो लाखों लोगों को नौकरी और रोजगार से जोड़ा।सड़कें व पुल पुलिये बनाई गई।आरक्षण की सीमा को बढ़ाया गया।तेजस्वी ने एनडीए उम्मीदवार रूडी को निशाना बनाते हुए कहा कि आज तक उन्होंने एक सुई की फैक्ट्री छपरा में नहीं लगवाई।हमारे नेता लालू प्रसाद ने दो दो रेल कारखाना, युनिवर्सिटी,इंजीनियरिंग व मेडिकल कालेज की स्थापना कराई।

- Sponsored Ads-

 

उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने लोगों को सामाजिक आजादी दिलाई है।दलित,पिछड़े लोगो को अपना हक अधिकार दिलाया है। ऐसे मसीहा को किडनी दान कर रोहिणी ने जीवन बचाया है।इसलिए रोहिणी को भारी मतों से जीताना है।वह सारण की जनता की भी सेवा करेगी।अध्यक्षता मुखिया राम अयोध्या राय ने की व संचालन प्रखंड अध्यक्ष कमलेश राय ने किया।धन्यवाद ज्ञापन विधायक छोटेलाल राय ने किया।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article