बिहार शरीफ:- राष्ट्रीय राजपूत महासभा एवं लोकशक्ति विकास पार्टी के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय कार्यालय उदन्तपुरी बिहार शरीफ परिसर में होली मिलन समारोह का भव्य एवं विशाल आयोजन किया गया।इस अवसर पर नालन्दा जिला के विभिन्न गांवों के दर्जनों होली गायक टीम ने *होली गायन*का अद्भुत प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने होली गाकर समां बांधा।होली जैसे महान पर्व पर सामाजिक चेतना जागृत किया।कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ जीतेंद्र कुमार सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया।वहीं कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह ने किया।
इस अवसर पर पचासा, नटाईचक, सैदपुर, कृपागंज, विजवनपर आदि गांवों से गायक टीम आएं थे।इस अवसर पर चन्द्रिका सिंह, कन्हैया शर्मा,कौशल सिंह, परमानन्द सिंह, जीवन बाबू,उदय सिंह, तारिणी सिंह, शशि सिंह ओमप्रकाश सिंह, निरंजन सिंह, संतोष कुमार सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह, सत्यप्रकाश सिंह, संजय त्रिवेदी, नवीन पंचायत समिति, गुलशन त्रिवेदी, अशोक कुमार सिंह, रंजीत अधिवक्ता, रविशंकर सिंह आदि लोगों ने होली मिलन समारोह में अहम भूमिका निभाई।