नालंदा: जल जमाव से परेशान नालंदावासी…

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

जल जमाव से परेशान नालंदावासी

बिहार न्यूज़ लाइव नालंदा डेस्क:  बिहारशरीफ। बिहारशरीफ शहर को स्मार्ट सिटी का दर्जा मिले हुए 5 साल गुजर गए हैं। इस दौरान स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ों रुपया मिला ,परंतु पहले से बने भवनों व पार्कों के जीर्णोद्धार के नाम पर मनमाना राशि खर्च की गई। जिसका खामियाजा नरक बन चुके इस मोहल्ले वासियों को भुगतना पड़ रहा हैं।

- Sponsored Ads-

 

सरकार द्वारा भेजी गई राशि को पहले से निर्मित कपूरी भवन के जिर्णोद्धार के नाम पर एक करोड़ से अधिक राशि खर्च किया गया। इसी प्रकार सुभाष पार्क के नाम पर भी करोड़ों रुपया खर्च किया गया। सुभाष पार्क का नौका विहार तालाब आज भी राशि खर्च करने के बावजूद कई साल गुजर गए हैं, के बाद भी काम अधूरा ही रह गया है ।
वहीं दूसरी और जिस मोहल्ले में पानी के जल जमाव की समस्या बरसों से है ,उसका निदान नहीं किया जा रहा है।स्मार्ट सिटी बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र का वार्ड संख्या :-9 हैं। इसी वार्ड में एक मोहल्ला है खासगंज।जिस प्रकार नाम खासगंज है, परंतु वर्तमान में इसकी प्रसिद्धियां विगत पांच पर वषों से मोहल्ले में जल जमाव के कारण मिल रही है।

 

बताया जाता है कि मुसलमान धर्म को मानने वालों के लिए शुक्रवार का दिन सबसे पाक दिन होता है। लोग स्नान कर नमाज पढ़ने मस्जिद जाते हैं ,परंतु जल जमाव के कारण लोगों को नाले के पानी से होकर गुजरना पड़ता है , जिससे उन लोगों के समक्ष धर्म संकट उत्पन्न हो रहा है।

 

इसी मोहल्ले में इमली तर में स्थित है मदीना मस्जिद। बताया जाता है कि विगत 5 वर्षों से मोहल्ले के लोग जल जमाव से परेशान है। इस मोहल्ले के पानी का निकास नहीं है तथा जो बगल में तालाब था वह पानी से लवा लव भरा रहता है जिससे पानी तालाब में जाने की वजाय उल्टे मोहल्ले में ही जमा रहता है।मदीना मस्जिद के मोतवल्ली मोहम्मद आफताब आलम ने बताया कि जब हल्की बारिश में यह हाल है ,जब बरसात पूरे विश्व पर रहेगा तो आप अनुमा

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article