नालंदा: दहेज की खातिर महिला की पीट-पीटकर कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस 

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव नालंदा डेस्क: बिहारशरीफ।  मानपुर थाना क्षेत्र के गोनमा गांव में दहेज की खातिर गर्भवती महिला की पीट पीट कर हत्या किए जाने की सनसनी खेज घटना घटी है ।मृतिका बंटी यादव की 20 वर्षीया पत्नी सारो देवी है ।लहेरी थाना इलाके के गगनदीवान मोहल्ला निवासी महिला के पिता शिवदानी यादव ने बताया कि पति और ससुराल वाले खटाल खोलने के लिए 3 लाख की मांग किया करता था । वह 7 माह की गर्भवती थी । एक सप्ताह पूर्व मारपीट किया जिससे पेट में दर्द होने लगा जिसके बाद वह मायके आ गई । यहां निजी क्लीनिक में इलाज चल रहा था इसी दौरान   रात्रि में उसकी मौत हो गई ।

 

मौत की खबर ससुराल वालों को दिया गया मगर कोई देखने नहीं आए ।लहेरी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मायके वालों की सूचना पर शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन के हवाले कर दिया गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा । पिता द्वारा दहेज हत्या का आरोप लगा कर आवेदन दिया गया है। मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है ।

- Sponsored Ads-

      बिहारन्युज/प्रमोद कुमार पांडेय 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article