सारण: मढ़ौरा पहुंचे नेशनल फुटबॉल टीम के खिलाड़ी

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

मढ़ौरा में होगा नेशनल बालिका फुटबॉल का फाइनल
फोटो। 11,12 फुटबॉल के खिलाड़ी एवं निरीक्षण करती एस डी एम

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क मढ़ौरा ग्रामीण ।
मढ़ौरा पहुंचते ही नेशनल फुटबॉल खिलाड़ियों की हुई कोविड जांच
मढौरा में 25 से 29 दिसम्बर तक होने वाले अंडर 17 बालिका नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप का फाइनल मैच मढौरा खेल मैदान थाना का पीछे खेला जाएगा। इस बात की जानकारी देते हुए मढ़ौरा एसडीओ डॉक्टर प्रेरणा सिंह ने बताया कि अंडर 17 बालिका फुटबॉल चैंपियनशिप के लीग मैच के साथ-साथ एक सेमीफाइनल और फाइनल मैच 29 दिसंबर को मढौरा के ही ऐतिहासिक खेल मैदान थाना के पीछे खेला जाएगा। उधर खेल प्राधिकरण के प्रतिनिधि लियाकत अली ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ रविवार को मढौरा के खेल मैदान में तैयारी का जायजा लिया।

- Sponsored Ads-

 

नेशनल बालिका फुटबॉल चैंपियनशिप में कुल 31 राज्यों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसमें मढौरा में 7 टीमें लीग मैच खेलेंगी तथा एक सेमीफाइनल और अंत में 29 दिसंबर को यहां सेमीफाइनल की विजयी दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इन खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था राजकीय पॉलिटेक्निक मढौरा में की गयी है। जहां खिलाड़ियों के रहने और खाने की व्यवस्था है वहां सभी जरूरी तैयारियां शनिवार तक पूरी हो गई थी। उधर पॉलिटेक्निक में खिलाड़ियों का स्वागत एएनएम स्कूल की छात्राओं ने फूलों से किया । इधर मैदान तक पहुंचने वाली मिल कॉलोनी रोड और थाना रोड को ही सजाया जा रहा है। नगर पंचायत रोड को जगमग करने के लिए जरूरी एलईडी लाइट लग रही है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article