पत्रकारों पर प्राथमिकि से पहले जांच की उठाई गई मांग
उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय के श्री कृष्णा डिग्री संध्या महाविद्यालय के सभागार में नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले एक दिवसीय कार्यशाला सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन श्री कृष्णा डिग्री संध्या महाविद्यालय के संस्थापक प्रोफेसर माधवेंद्र झा, राष्ट्रीय पदक से सम्मानित प्रशिक्षक डॉक्टर राजीव कुमार सिंह, नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रमंडलीय अध्यक्ष शंकर कुमार, जिला अध्यक्ष डॉ सुलेंद्र कुमार, प्रवीण गोविंद के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान मौजूदा दौर में पत्रकार और पत्रकारिता की भूमिका पत्रकारों की सुरक्षा पत्रकारों के आर्थिक उन्नयन पर विशेष रूप से विचार विमर्श किया गया।

मौके पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रोफेसर माधवेंद्र झा ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं मौजूदा समय में काफी संकटों का सामना पत्रकारों को करना पड़ता है। इसके बावजूद भी पत्रकार अपनी जिम्मेदारियां को बखूबी निभा रहे हैं। हम सब को मिलकर पत्रकारों की समस्या के समाधान के लिए तत्पर रहने की आवश्यकता है। वहीं इस दौरान मुख्य प्रशिक्षक डॉक्टर राजीव कुमार सिंह ने कहा कि बदलते समय में पत्रकारों को भी अपना स्वरूप बदलना होगा। सबसे पहले अहंकार त्यागना होगा। उन्होंने ट्रिपल ए का मूल मंत्र देते हुए कहा कि अगर आप जीवन में सफल होना चाहते हैं तो सफलता के लिए ट्रिपल ए के मूल मंत्र का जीवन में अमल कीजिए निश्चित ही आपको सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा सबसे पहले आपका अंदाज बढ़िया होना चाहिए उसके बाद आवाज बुलंद होनी चाहिए और आपके अल्फाज सुंदर होनी चाहिए अगर आप अपने पत्रकारिता जीवन में इस ट्रिपल ए के मूल मंत्र को अगर आत्मसाध करते हैं तो निश्चित ही आपको सफलता मिलेगी।
इसके साथ ही उन्होंने सभी पत्रकारों को नसीहत दी की पत्रकारिता के अलावा आर्थिक रूप से सफल होने के लिए खुद के पास वैकल्पिक स्रोत को मजबूत बना कर रखिए तब आप निष्पक्ष निर्भीक और बेबाक पत्रकारिता कर सकते हैं।इसके साथ ही उन्होंने पत्रकार की सुरक्षा को लेकर कहा कई राज्यों में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाए गए हैं बिहार में भी जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो इसके लिए सभी पत्रकार एक होकर के आवाज उठाने होंगे । तो एक न एक दिन जरूर पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होगी लेकिन उससे पहले जब तक आप एक रहेंगे अपनी एकता का चट्टानी परिचय देंगे निश्चित ही आप तब तक सुरक्षित हैं। वही कार्यक्रम में एडीएम डॉ अरुण कुमार सिंह, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी संतोष कुमार, उदाकिशुनगंज एसडीएम एस जेड हसन भी पहुंचे जहां उन्होंने भी पत्रकारों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पत्रकार और प्रशासनिक विभाग के तालमेल और पत्रकारों की हो रही समस्या पर जिला प्रशासन की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए पत्रकारों को आश्वासन किया है कि खबर संकलन के दौरान कोई भी समस्या हो तो इसका निदान हम लोग जरूर करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने पत्रकार और प्रशासन के आपसी समन्वय को बेहतर बनाते हुए सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने एवं लाभार्थियों तक पहुंचाने का आग्रह भी किया।
इस दौरान एसडीएम एसजेड हसन ने जिले और अनुमंडल के पत्रकारों के कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे अच्छे कार्यों की प्रशंसा ही पत्रकारों के जरिए होती है तो हम आम लोगों तक पहुंच पाते हैं। हमारी धारणा आम लोगों तक पहुंचती है। पत्रकारों के बिना हम कल की कल्पना नहीं कर सकते हैं। जब भी सुबह उठते हैं तो खबरों के माध्यम से ही हमें क्षेत्र की गतिविधियों के बारे में कहीं हुई समस्याओं के बारे में जानकारी मिलती है।
पत्रकार हमारे खूबियों की प्रशंसा करते हैं तो हमारे खामियों का आलोचना भी करते हैं और यह सिलसिला चलते रहना चाहिए इस दौरान आयोजन समिति की ओर से सभी अतिथियों का अंग वस्त्र, मिथिला पाग़ और बुके देकर सम्मानित किया गया। कार्यशाला के पश्चात होली उत्सव का आगाज हुआ जहां एडीएम डॉक्टर अरुण कुमार सिंह, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी संतोष कुमार, प्रोफेसर माधवेंद्र झा के द्वारा पत्रकारों को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं आदान-प्रदान की गई। इस दौरान स्थानीय कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर होली को उत्सव में और चार चांद लगाया गया कार्यक्रम के अंत में युवीके कॉलेज करामा के निदेशक डॉक्टर सिप्पु झा के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम संपन्न किया गया। मौके पर मौके पर नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तमाम अधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे