मुंगेर: राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन का दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव / मुंगेर से निरंजन कुमार की रिपोर्ट/सदर अस्पताल में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत चल रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार को समाप्त हुआ. कुष्ठ उन्मूलन कर्मियों को ट्रेनिंग देते हुए राज स्वास्थ्य समिति से आए ट्रेनर अमर सिंह ने बताया कि कुष्ठ बीमारी छुआछूत की नहीं होती है समय रहते इसका इलाज करने पर पीड़ित पूर्णता स्वस्थ हो जाते हैं. कुष्ठ का दवा सभी स्वास्थ्य केंद्र में नि:शुल्क दिया जाता है! 

 

उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति कुष्ठ के कारण विकलांगता के शिकार हो जाते हैं उन्हें सरकारी मदद के रूप में ₹ 1500 रुपए पेंशन के रूप में दी जाती है वही, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी आनंद शंकर शरण सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी ऊर्जावान हो कार्य को अंजाम दें ताकि कुष्ठ उन्मूलन समाप्ति की ओर अग्रसर हो. मौके पर वेक्टर बोर्न डिजीज पदाधिकारी अरविंद सिंह कर्मी मनोज कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article