बिहार न्यूज लाइव संवाददाता , उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)।भारतीय खेल संघ द्वारा आयोजित राष्ट्र स्तरीय, नेशनल चैंपियनशिप मथुरा, उत्तरप्रदेश में बिहार से एकमात्र आर्मी फिजिकल एकेडमी, उदाकिशुनगंज, छात्रों ने बिहार का मैडल जीतकर नाम रौशन किया। बिहार से प्रतिनिधित्व कर रहे विभिन्न प्रकार के रेस जैसे 4 सौ मीटर सीनियर महिला वर्ग में शिवानी कुमारी ने गोल्ड मेडल, 4 सौ मीटर सीनियर पुरुष वर्ग में निरंजन कुमार ने सिल्वर मेडल, 5 हजार मीटर सीनियर पुरुष वर्ग ने अमरेंद्र कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल, 10 हजार मीटर सीनियर पुरुष वर्ग में गोल्ड मेडल लाकर एक नया इतिहास कायम कर बिहार समेत अपने जिला, अपने गांव का नाम रौशन किया।
बताते चलें कि इस नेशनल स्तरीय चैंपियनशिप में देश के अन्य राज्यों से भी बहुत सारे प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें बिहार से सिर्फ और सिर्फ शिवानी, निरंजन, अमरेंद्र और मोहन ने भाग लिया और मेडल लाकर एक नया इतिहास कायम किया। और इन सबों का प्रतिनिधित्व कर रहे उदाकिशुनगंज अनुमंडल में संचालित हो रहे एक मात्र विश्वसनीय संस्थान आर्मी फिजिकल एकेडमी के संस्थापक सह कोच रवि रॉय ने किया।
जिसके लिए इन्हें भी चैंपियनशिप के दौरान प्रतिनिधित्व करने के लिए नेशनल कोच अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में नेशनल गोल्ड मैडलिस्ट शिवानी कुमारी, रंजन कुमार सिंह, रामपुर खोड़ा, नगर परिषद उदाकिशुनगंज, वार्ड संख्या 7, नेशनल सिल्वर मेडलिस्ट निरंजन कुमार एवं विशेश्वर मंडल, फनहन, वार्ड संख्या – 12, नगर परिषद उदाकिशुनगंज, नेशनल ब्रोंज मेडलिस्ट अमरेन्द्र कुमार एवं विजय पंडित बिसहरिया, वार्ड संख्या 4, नेशनल गोल्ड मैडलिस्ट मोहन कुमार एवं अशोक दासहरैली सोनवर्षा, वार्ड संख्या 1, नगर परिषद उदाकिशुनगंज सम्मानित हुए।