गोपालगंज: नेचुरोपैथी आरोग्य एवं परामर्श शिविर का आयोजित

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव कुचायकोट संवाददाता दीपक कुमार दुबे की रिपोर्ट /कुचायकोट की एकयुप्रेशर योग नेचुरोपैथी चिकित्सक डा0 निशा कुमारी सिंह एवं डा0 बंदना शर्मा के नेतृत्व में ज्योति सेंट्रल हाई स्कूल एकमा( सारण) बिहार में लगाया गया जिसका उदधाटन डा0 श्री प्रकाश बरनवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष एकयुप्रेशर योग नेचुरोपैथी काउंसिल एवं डा0 मुकेश कुमार प्राचार्य ज्योति सेंट्रल हाई स्कूल एकमा ने संयुक्त रूप से किया,

 

अध्यक्षता INO के पदाधिकारी डा0 बंदना शर्मा ने किया तथा मुख्य अतिथि डा0 कृष्ण कुमार प्रदेश संयोजक इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गनाइज़ेशन ने नेचुरोपैथी पर प्रकाश डाले.

- Sponsored Ads-

 

नेचुरोपैथी आरोग्य एवं परामर्श शिविर में 245 लोगों ने भाग लेकर डा0 निशा कुमारी , नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ नेचुरोपैथी एवं इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गनाइज़ेशन को धन्यवाद दिया तथा अपने जीवन में नेचुरोपैथी को अपनाने का संकल्प लिया. धन्यवाद ज्ञापन सोनम ने किया!

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article