नवरात्रि स्पेशल किरण सहनी का गाना ‘मां मेरे द्वार आएगी’ आज रिलीज

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव भोजपुरी डेस्क: शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है और भोजपुरी जगत की लोकप्रिय सिंगर किरण साहनी का नवरात्रि स्पेशल गाना मां मेरे द्वार आएगी आज रिलीज हो चुका है इस गाने के जरिए उन्होंने माता रानी को संदेश देते हुए आगमन के लिए बुला रही है और यह गाना रब की म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है और इस गाने को लेकर लोगों में बेहद उत्साह देखा जा रहा है. इस गाने में किरण साहनी ने अपनी सुरीली आवाज से देवी भक्तों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती हुई नजर आ रही है.

लिंक: https://youtu.be/bPEXL-8YoCY?si=bOxLYDh1oE-FI1tr

- Sponsored Ads-

यह गाना मां मेरे द्वारा आएगी एक श्रद्धा और भक्ति का अटूट संगम है यह देवी मां के भक्तों को खूब लुभाने वाला है इस गाने का और और संगीत माता की महिमा को स्थापित करने वाली है और आज नवरात्र के अवसर पर हम अपनी मां जगदंबा को बुला रहे ऐसा कहना भोजपुरी सिंगर किरण साहनी का है अपनी सुरीली आवाजों से सबको मोहित करने वाली किरण साहनी ने इसमें खूब सारा रस डाला है.

इस गाने में लिरिक्स मनोज मोहित ने दिया है तो वही इस गाने को डायरेक्ट बिरजू पाल के द्वारा किया गया है और यह गाना महाकाल स्टूडियो मुंबई में रिकॉर्ड किया गया है|

साथ ही हम समस्त मानव जनों को शारदीय नवरात्र की बधाई एवं शुभकामनाएं भी देते हैं और भोजपुरी संगीत प्रेमियों से अपील करते हैं कि आप इस गाने को खूब सारा प्यार दुलार दे और इसे हिट करें बाकी मां अंबे की कृपा बने रहे

- Sponsored Ads-

Share This Article