भागलपुर: लोकसभा क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार अजय मंडल ने अपना किया नामांकन दाखिल।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। मंगलवार को भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार अजय मंडल ने अपना नामांकन जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी के कार्यालय में दाखिल किया।

इसके पूर्व अजय मंडल अपने सभी दलों के समर्थक के साथ गौशाला परिसर से पूजा-अर्चना के बाद जुलूस निकालकर भागलपुर के समाहरणालय गेट पर पहुंचे, जिसमें भाजपा के जिलाध्यक्ष संतोष शाह, जनता दल यूनाइटेड के जिला मीडिया प्रभारी शिशुपाल भारती, जनता दल यूनाइटेड के सुद्दू साई, गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल, सुल्तानगंज के विधायक डॉ. ललित नारायण मंडल सहित सभी पार्टी के कार्यकर्ता शामिल थे।

- Sponsored Ads-

इस दौरान कार्यकर्ताओं का जोश काफी हाई रहा और वे लगातार मोदी-नीतीश जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। नामांकन के बाद अजय मंडल ने कहा कि जो बचा हुआ कार्य है, उसे जल्द पूरा करूंगा। साथ ही जीतने के बाद हमारी पहली प्राथमिकता भागलपुर में हवाई अड्डा का निर्माण होना है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। आपको बता दें कि भागलपुर से अजय मंडल जनता दल यूनाइटेड के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे हैं।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article