वाराणसी: नीरज मिश्रा ने सितारवादन से श्रोताओं को किया मुग्ध….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव वाराणसी डेस्क:  आईसीसीआर द्वारा आयोजित होराइजन सीरीज में बनारस घराने के सुप्रसिद्ध सितार वादक नीरज मिश्रा ने अपने सितार से सभी को भाव विभोर कर दिया। संगत में बनारस घराने के प्रमुख तबला वादक उदय शंकर मिश्रा एवँ गौरव चक्रवर्ती ने बखूबी साथ दिया।

मंच का संचालन ज्योति श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में बनारस के पंडित कामेश्वर मिश्रा, पंडित माता प्रसाद मिश्र, रुद्र शंकर मिश्रा, विशाल कृष्ण एवं पंडित कन्हैया लाल मिश्र भी सम्मलित हुएँ।

- Sponsored Ads-

नीरज मिश्रा ने परंपरागत सितार के अलाप से शुरुवात किया उसके बाद रूपाक ताल में स्वर्गीय पंडित राजन मिश्रा के बंदिश की प्रस्तुति की। अंत में बनारस के प्रसिद्ध कजरी से कार्यक्रम का समापन हुआ।

- Sponsored Ads-

Share This Article