पुष्कर में सड़कों के विकास को नई दिशा

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-


*मंत्री रावत के निर्देश से सड़कों का निर्माण प्रारंभ

  • रावत द्वारा पुष्कर नगर में 2.00 करोड़ से अधिक के कार्य स्वीकृत
    (हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर/ स्थानीय नगर परिषद क्षेत्र के विकास को नई गति देते हुए। केबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत की अनुशंसा पर सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा विभिन्न 6 सड़कों की स्वीकृति प्रदान की।
  • प्राप्त जानकारी के अनुसार इन 6 सड़कों मे अजमेर पुष्कर मुख्य सड़क से लाला इन्टरनेशनल के घर तक 18.20 लाख,पूरन कुण्ड से खण्डेलवाल धर्मशाला वाया माली मंदिर 32.60 लाख,मुरली पीपली से गुर्जर मंदिर वाया जाट धर्मशाला गेट 64.90 लाख ,झूला पैलेस से न्यायपथ 38.20 लाख,हाउस ऑफ दुर्गा देवी से हाउस ऑफ महेश नारायण 17.70 लाख, क्लिनिक डॉ. ब्रह्मानन्द से मालियों का चौक वाया सावित्री मौहल्ला 28.40 लाख के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई थी। इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्रवासियों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी और आमजन को आवागमन में राहत मिलेगी।

  • *निर्माण कार्य के अंतर्गत गुजर भवन से लेकर मुरली पीपली तक सीसी सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ आज मंत्री रावत के निर्देशानुसार निवर्तमान सभापति कमल पाठक द्वारा भाजपा पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।

  • मंत्री रावत रावत मानना है कि क्षेत्र में मजबूत और उच्च गुणवत्ता की सड़कों का निर्माण कर नागरिकों को आधुनिक आधारभूत संरचना उपलब्ध कराना है। रावत के अथक प्रयासों से पुष्कर शहर को स्वच्छ, सुंदर और विकसित बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया गया है।
- Sponsored Ads-

Share This Article