बिहार न्यूज़ लाइव जमुई डेस्क मृगांक शेखर सिंह/जमुई / जमुई में बिहार प्रशासनिक सेवा के 48वीं बैच के अधिकारी सुमित कुमार ने सोमवार को दोपहर बाद समाहरणालय स्थित विकास भवन में नए उपविकास आयुक्त के रूप में निवर्तमान डीडीसी शशिशेखर चौधरी से पदभार ग्रहण किया।
श्री सुमित कुमार समाज कल्याण विभाग में उप सचिव के पद पर कार्यरत थे। जानकारी अनुसार इससे पहले पटना के बाढ़ में एसडीएम के पद पर तैनात थे। पदभार संभालते हुए उन्होंने कहा कि जिले में विकास की गति को रफ्तार देने के लिए हर लोगों का सहयोग अपेक्षित है। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को ससमय पूरा किया जाएगा। साथ ही विकास कार्य को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने निवर्तमान डीडीसी शशि शेखर चौधरी से जिले के विकास को लेकर भी चर्चा की।
उन्होंने कहा कि जिले में विकास हेतु निवर्तमान उप विकास आयुक्त शशि शेखर सर के अधूरे कार्य को पूरा करने का हर संभव प्रयास करूंगा। पदभार ग्रहण करने के बाद नए डीडीसी ने पदाधिकारीयों एवं कर्मियों से परिचय प्राप्त किया। आगे उन्होंने कहा कि सरकार ने जिस आशा से उनका पदस्थापन जमुई में नए डीडीसी के रूप में किया है उसके अनुरूप बेहतर कार्य करेंगें।