अजमेर: नवनियुक्त थाना प्रभारी यादव ने पालिका अध्यक्ष महर्षि से शिष्टाचार भेंट….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क:  पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) स्थानीय थाने में नव नियुक्त थानाधिकारी राकेश यादव ने शुक्रवार को कार्यभार सँभालने के पश्चात रविवार को नगरपालिका अध्यक्ष से शिष्टाचार मुलाकात की।

पालिका अध्यक्ष शिव स्वरूप महर्षि ने बताया कि यादव द्वारा यह शिष्टाचार मुलाक़ात मेरे आग्रह पर की गई है ।

- Sponsored Ads-

 

जिसमें पुष्कर नगर के बारे में चर्चा की गई । महर्षि वह बताया कि चर्चा में
पुष्कर आने वाले कावड़ियों व तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा व सुविधाओं को प्रमुखता से ध्यान रखते हुए तीर्थ की मर्यादा को क़ायम रखना है । थाना अधिकारी यादव में महर्षि के साथ भाजपा मण्डल के महामंत्री अरूण वैष्णव भी मौजूद थे । बताया जाता है कि नगर की प्रमुख व्यवस्था, व कांवड़ यात्रियों को देखते हुए थाना परिसर में पुलिस मित्र टीम की बैठक लेकर नगर में इन दिनों श्रावण मास वअधिक मास की वजह से पुष्कर में तीर्थ यात्रियों अन्य दिनों की तुलना में बहुत ज़्यादा आ रहे हैं । जिसके लिए यादव ने नगर के विंभिन्न क्षेत्रों में पुलिस मित्र टीम को कार्य बाँटा है ।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article