वाराणसी: विश्वनाथ गली व्यवसायिक समिति का नव निर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ गठन

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

*सरक्षक बने सोनालाल सेठ वही अध्यक्ष पद मिला विनोद मिश्रा को, महामंत्री बने अजय तिवारी*

बिहार न्यूज़ लाइव वाराणसी डेस्क:  वाराणसी|विश्वनाथ गली स्थित गेट नम्बर एक क़े पास एक निजी भवन मे औपचारिक बैठक की गई जिसमे अध्यक्ष व मंत्री समेत अन्य पदाधिकारियो का गठन किया गया।
सब के सहमति से विश्वनाथ गली व्यवसायिक समिति क़े नव निर्वाचित अध्यक्ष बने विनोद मिश्रा व महामंत्री बनाये गए अजय तिवारी।
महामंत्री अजय तिवारी ने कहा की संघठन मे ही ताकत है
बैठक मे मुख्य रूप से वरिष्ठ पदाधिकारी रहें वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन गिरी, संतलाल दूबे ,रत्न सिंह, प्रदीप साहू, अजय विश्वकर्मा, प्रभात चंद झा व चंद्रशेखर सेठ समेत अन्य पदाधिकारी रहें।

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article