बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क शादी के नौ माह के अंदर दहेज के लोभ में ससुराल वालों ने नव विवाहिता का किया हत्या।घर मे शव को छोड़ हुए फरार।इस मामले में नव विवाहिता के भाई दरियापुर थाना क्षेत्र के मंगर पाल नूरन गांव निवासी हरेंद्र कुमार महतो ने बहन के ससुराल वालों के बीरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।इनका आरोप है कि मेरी बहन की शादी छह जून 23 को हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुस्सेपुर गांव के मनोहर महतो के पुत्र सुशील कुमार के साथ सम्पन्न हुआ था।शादी के बाद ससुराल वालों ने एक माह तक लड़की को बढ़िया से रखा ।इसके बाद दहेज में बाइक तीन लाख रुपया की मांग करने लगे।नही देने पर बहन को ससुराल वालों ने गाली ग्लुज मारपीट कर प्रतारित करने लगे।बहन हर बात फोन कर बताती थो।
नौ मार्च को सबको समझा बुझा कर बहन को मगरपाल नूरन लाया।अगुआ संध्या देवी व बहन के ससुराल वालों के समझाने बुझाने के बाद बहन को नौ मार्च 24 को घर से विदा कर दिया।बहन के घर के आस पास के लोगो ने फोन कर बताया कि आपकी बहन को ससुराल वालों ने हत्या कर दिया है।हमलोगों ने भागे भागे जब हुस्सेपुर आया तो देखा बहन का शव इनके ससुराल में पड़ा है सभी परिजन फरार है ।हत्या की खबर मिलते ही अमनौर पुलिस मौके पर पहुँच शव को कब्जे में कर पोस्मार्टम के लिए छपरा भेज दिया।थाना अध्यक्ष पिन्टू कुमार ने बताया कि मृतक के भाई द्वारा दी गई आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर करवाई करने की बात कही।.