छपरा:68 वी स्कूली नेशनल स्कूली हैंडबॉल में बिहार टीम में सारण के 6 खिलाड़ी तेलंगाना पहुंचे

Rakesh Gupta

छपरा:तेलंगाना के महबूब नगर में आयोजित 68 वी स्कूली नेशनल हैंडबॉल बालक , बालिका अंडर 17 आयु वर्ग में बिहार टीम में सारण के 6 खिलाड़ी शामिल है। वहीं बिहार टीम के मैनेजर सारण के राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक के शिक्षक संजय कुमार सिंह बनाए गए है।

35 सदस्यीय बिहार टीम तेलंगाना के महबूब नगर पहुंच अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर रहे है। बिहार टीम में सारण से राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक के छात्र शिवम कुमार सिंह , गणेश कुमार सिंह जबकि बालिका वर्ग में कल्पना कुमारी वही संत जलेश्वर एकेडमी लौवा बनियापुर की रागिनी कुमारी , टी कुमारी एवं अभिषेक कुमार शामिल है।

बिहार बालक टीम के प्रशिक्षक अमित जयसवाल एकलव्य , बालिका वर्ग राधा कुमारी सीवान है । टीम के बेहतर प्रदर्शन की शुभकामना खेल प्रेमियों ने दी ।

Share This Article
Leave a Comment