बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क परसा।प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत दरियापुर में संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय देवती के छात्रों को माँ राधिका आईटीआई परसा में 10 दिवसीय आईटीआई प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जिसका उद्घाटन नवोदय विद्यालय के डॉ विजय कुमार,निदेशक नीतीश कुमार,जेड जोसेफ,अर्जुन कुमार,एमडी इमरान द्वारा संयुक्त रूप से फिताकाट कर किया गया।प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए डॉ विजय कुमार ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा कौशल के क्षेत्र में विकास के लिए जो कदम उठाया है।जो काफी सराहनीय पहल है।इस योजना से छात्रों को मुख्य शिक्षा के साथ कौशल के क्षेत्र में विकास होगा।जिससे छात्रों को भविष्य में काफी लाभ मिलेगा।डॉ कुमार ने माँ राधिका आईटीआई परसा में कुशल प्रशिक्षण के लिए निदेशक के प्रति आभार ब्यक्त किया।आईटीआई के निदेशक नीतीश कुमार ने कहा कि नवोदय विद्यालय द्वारा मां राधिका आईटीआई को चयन किया गया है।
जिसमें कुशल प्रशिक्षक के द्वारा छात्रों को आगामी दस दिनों तक प्रशिक्षण दिया जाएगा।निदेशक ने कहा कि नवोदय विद्यालय के इंटर की छात्रों को कुशल प्रशिक्षक द्वारा फिटर और इलेक्ट्रिशियन का पूर्ण जानकारी तथा प्रशिक्षण दिए जाने की बातें कही।कार्यक्रम का संचालन एमडी इमरान धन्यवाद ज्ञापन निरंजन कश्यप ने किया।इस दौरान सभी अतिथियों को निदेशक द्वारा सम्मानित किया गया।जितेंद्र कुमार गुप्ता, अमित कुमार समेत दर्जनों छात्र उपस्थित थे।
Comments are closed.