बिहार न्यूज़ लाईव हाजीपुर डेस्क: _डॉ० संजय (हाजीपुर)-ऐतिहासिक गाँधी आश्रम का 103 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास मनाया गया। इस अवसर पर कई बुद्धिजीवी पधारे और महात्मा गॉंधी को पुष्पांजलि अर्पित की तथा इस स्थल पर स्वतंत्रता सेनानियों के व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर चर्चा की।
इस क्रम में डाॅ० संजय ‘विजित्वर’ ने बताया कि 07 दिसंबर 1920 ई० में महात्मा गॉंधी इस स्थल पर पधारे थे और निज कर-कमलों से इसकी नींव रखी थी । आज इस ऐतिहासिक परिसर में गाँधी स्मारक पुस्तकालय, गाँधी आश्रम पार्क, दीप नारायण सिंह संग्रहालय तथा इसीएचएस भी है जो जिला वासियों के लिए एक धरोहर के रूप में है तथा इस ऐतिहासिक परिसर की चहारदीवारी के चारों ओर गाँधी आश्रम मोहल्ला है जो हाजीपुर के प्राचीन मोहल्ला में जाना जाता है।
इस क्रम में वयोवृद्ध समाजवादी नेता रघुपति सिंह ने कहा कि इस अनमोल धरोहर को संजोने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका स्वतंत्रता सेनानियों की रही है।आज जरूरत है कि इस धरोहर से जुड़ी हर पहलू को लिपिबद्ध कर पुस्तक के रूप में प्रकाशित करने की ताकि समाज राज्य, देश के लोग समझ सके कि स्वतंत्रता सेनानियों की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण थी।उन्होंने इस स्थल पर सुबह, शाम प्रार्थना करने तथा ऐतिहासिक विरासत से जुड़े हर मुद्दे पर विचार- विमर्श के लिए त्रैमासिक बैठक आयोजित करने की अपील की।
इस अवसर पर राजद नेता राजेश कुमार शर्मा ने इस ऐतिहासिक स्थल से जुडी़ कुछ यादें बतलायी।डॉ० आनंद मोहन झा,शशिभूषण सिंह, अनिल लोदीपुरी, डॉ० महेन्द्र प्रियदर्शी, इन्द्रदेव राय, राजेन्द्र सिंह ने भी अपने-अपने उदगार व्यक्त किए। इस अवसर पर विवेका चौधरी, भूषण सिंह,मेदनी कुमार मेनन, राम नरेश सिंह,ॠषभ कुमार,राज किशोर राय,रोहित, राहुल सहित कई लोग उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार सिंह ने किया।
Comments are closed.