बिहार न्यूज़ लाइव/ भागलपुर डेस्क: अकबरनगर ::
सरस्वती पूजा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पूरी तरह मुकम्मल है। प्रशासनिक महकमा पूरी तरफ से शांतिपूर्ण माहौल में त्यौहार को संपन्न कराने के लिए तत्पर है। इसको लेकर मंगलवार को 107 की कार्रवाई वाले लोगों के लिए थाना में शिविर लगाकर बंध पत्र भरवाया गया। इस बाबत थाना पुलिस ने बताया कि सरस्वती पूजा को लेकर 53 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई थी।
जिसको लेकर मंगलवार को थाना परिसर में 107 की कार्यवाही वाले लोगों से बंध पत्र भरवाया गया। 53 में से कुल 11 लोगों ने आकर थाना में अपना अपना बंध पत्र भरा। बाकी बचे लोगों को लिए थाना प्रभारी ने सख्त हिदायत दिया है कि जो भी लोग थाना पहुंचकर बंध पत्र नहीं भरा है वह आकर अभिलंब बंध पत्र नही भरेंगे तो उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.