फोटो कैप्शन
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: एकमा। विभागीय निर्देशानुसार एकमा प्रखंड व नगर क्षेत्र के सरकारी व गैर-सरकारी स्कूलों में बिहार पृथ्वी दिवस पर शिक्षकों द्वारा छात्राओं को 11 सूत्री शपथ दिलाया गया।
एकमा प्रखंड व नगर पंचायत क्षेत्र के कन्या मध्य विद्यालय एकमा में प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह, मध्य विद्यालय हंसराजपुर में प्रभारी प्रधानाध्यापक उपेंद्र कुमार यादव, उत्क्रमित मध्य विद्यालय टेसुआर में शिक्षक डॉ शशि भूषण शाही, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौसपुर में प्रधानाध्यापक मंजीत कुमार तिवारी एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय गौसपुर में एचएम मो तौकीर अंसारी के द्वारा बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं को 11 सूत्री संकल्प दिलाया गया।
इस दौरान उत्क्रमित मध्य व उच्च माध्यमिक विद्यालय गौसपुर में बिहार पृथ्वी दिवस पर चेतना सत्र के दौरान संकल्प सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों द्वारा 11 सूत्री संकल्प लिया गया।
छात्र-छात्राओं ने यह लिया संकल्प:
छात्राओं को दिलाया गए 11 सूत्री संकल्प में प्रत्येक वर्ष कम से कम एक पौधा को लगाकर उसकी सुरक्षा एवं देखभाल कर वृक्ष बनाने, अपने आसपास के तालाब, नदी, पोखर एवं अन्य जल स्त्रोतों को भी प्रदूषित नहीं करने और इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करने, अपने घर और विद्यालय के आसपास में वर्षा के जल संचय के लिए अपने परिवार के सदस्यों को प्रेरित करने, बिजली का उपयोग आवश्यकता के अनुसार ही करने व घर से बाहर जाते समय बल्ब व पंखा के स्विच बंद करने, अपने घर, विद्यालय एवं आस-पड़ोस को स्वच्छ रखने, प्लास्टिक, पॉलिथीन का उपयोग बंद कर कपड़े और कागज के थैले का उपयोग करने, जीव-जंतुओं व पशु पक्षियों के प्रति प्रेम का भाव रखने व उनके लिए यथासंभव दाना-पानी की व्यवस्था करने, नजदीक के कार्य पैदल अथवा साइकिल से ही करने, कागज का अनावश्यक उपयोग नहीं करने, खुले में शौच नहीं कर शौचालय का उपयोग करने आदि शामिल रहे।
इस दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक मंजीत कुमार तिवारी, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो तौकीर अंसारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं क्रमशः दिग्विजय कुमार गुप्ता, अनीता पांडेय, अंजू कुमारी, योगेश कुमार सिंह, कमल कुमार सिंह, छविनाश मांझी, सोनाली नंदा, विभा कुमारी, विकास कुमार, राज मोहम्मद अंसारी, रंजीत कुमार, किसलय कुमार, विकास कुमार सिंह, जुली कुमारी आदि ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संतुलन एवं पृथ्वी के संरक्षण के लिए पौधारोपण करने पर बल दिया।
उधर प्राथमिक विद्यालय राजापुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय टोला डोमन राय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हुस्सेपुर , रीठ, एकसार, परसागढ़ हिंदी समेत विभिन्न विद्यालयों में
पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
Comments are closed.