बिहार न्यूज़ लाइव /भागलपुर डेस्क: अकबरनगर ::
15 पूजा समिति के लोगों ने लाइसेंस के लिए दिया आवेदन
अकबरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में सरस्वती पूजा को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। हर तरफ पूजा को लेकर हर्ष उल्लास का माहौल है। शांतिपूर्ण माहौल में पूजा संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह कमर कसकर तैयार है। कहीं कोई अराजकता ना हो इसको लेकर हर एक क्षेत्रों में पुलिस पैनी नजर बनाए हुआ है।
सरस्वती पूजा को लेकर स्थापित होने वाली प्रतिमा के लिए पूजा समिति को स्थानीय थाना द्वारा लाइसेंस लेने का आदेश दिया है। जिसको लेकर मंगलवार तक आसपास के विभिन्न क्षेत्रों से 15 पूजा समिति के लोगों ने लाइसेंस के लिए आवेदन दिया है। इसको लेकर स्थानीय थाना पुलिस ने बताया की प्रतिमा स्थापित करने वाली सभी समितियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य है।
लाइसेंस नहीं लेने वाले पूजा समितियों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। इस बाबत थाना प्रभारी प्रियरंजन ने बताया कि सरस्वती पूजा को लेकर सभी पूजा समिति के लोगों को लाइसेंस निर्गत करने की प्रक्रिया शुरू है। मंगलवार तक 15 पूजा समितियों द्वारा लाइसेंस के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है। सभी पूजा समिति के लोगों को लाइसेंस लेने का सख्त निर्देश दिया गया है। बुधवार शाम तक लाइसेंस के लिए आवेदन की अंतिम तिथि है।
Comments are closed.