हाजीपुर: रेलवे जंक्शन परिसर में ‘हरे कृष्ण हरे राम, गौडी़ शंकर सीता राम’ से चौबीस घंटे का अष्टयाम यज्ञ का हुआ समापन
बिहार न्यूज़ लाइव /डॉ० संजय (हाजीपुर)- जी हां,’हरे कृष्ण हरे राम, गौडी़ शंकर सीता राम’ मंत्र से चौबीस घंटे का अष्टयाम यज्ञ जो हाजीपुर रेलवे जंक्शन परिसर में आयोजित किया गया, उसका समापन हो गया।इस क्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा-अर्चना करती दिखाई पडी़।इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुगण कीर्तन मंडली द्वारा गाये जा रहे ‘हरे कृष्णा हरे राम गौडी़ शंकर सीता राम ‘ में स्वर मिलाते दिखाई पडे़ ।
इस अष्टयाम यज्ञ का समापन अपराह्न लगभग तीन बजे हो गया। उसके बाद आरती की गई और प्रसाद वितरण उपस्थित लोगों के बीच किया गया।साथ ही उपस्थित श्रद्धालुओं के लिए भंडारा किया गया।
विदित हो कि यह आयोजन विगत कई वर्षों से आयोजित होता रहा है ।मुख्य आयोजनकर्ता के रूप में रेलवे जंक्शन परिसर स्थित वाहन पड़ाव के संवेदक तथा समाजसेवी, बासकित राय ने बताया कि यहाँ पर इस अनुष्ठान में समाज के सभी वर्गों का सहयोग होता है। वाहन पड़ाव के कार, टैक्सी, आॅटो चालक, वाहन स्वामी,सहित आसपास के सभी व्यवसायी श्रद्धापूर्वक सहयोग करते हैं।यह अष्टयामयज्ञ समाजिक एकता तथा सौहार्द का एक भक्तिमय उदाहरण प्रस्तुत करता है। वृहस्पतिवार को अपराह्न काल में इसका समापन हो गया।इस अष्टयाम यज्ञ को सफल करने में अशोक बाबा,शैलेश बाबा, कीर्तन मंडली,आमोद पाण्डेय, बाबू भाई, वाहन पडाव के कर्मीगण, वाहन स्वामी
बाबू भाई ,व्यवसायीगण, रेलवे काॅलेज के निवासी सहित कई लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Comments are closed.