भागलपुर: प्रशिक्षण में भागलपुर और सुपौल जिले के विभिन्न मान्यता प्राप्त विद्यालयों के 247 शिक्षकों ने हिस्सा लिया।
भागलपुर, बिहार न्यूज़ लाईव। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निर्देशन में भागलपुर सहोदया द्वारा आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर में ईन – हाउस ट्रेनिंग का आयोजन किया गया । जेंडर सेंसिटिविटी ( लैंगिक संवेदनशीलता ) विषय पर आयोजित इस प्रशिक्षण में भागलपुर और सुपौल जिले के विभिन्न केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों ने हिस्सा लिया।
प्रशिक्षण में भागलपुर के आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर,सी ई एकेडमी ,एन एच स्कूल ,नवयुग विद्यालय, ओ एम बीरला स्कूल एवं बिहारीगंज सुपौल से एस वी एम के करीब 247 शिक्षक सक्रिय रूप से सहभागी हुए।
पूरे प्रशिक्षण सत्र का संचालन गतिविधि आधारित, चर्चात्मक, व्याख्यात्मक , प्रश्नोत्तर आधारित रही ।साथ ही विडिओ के माध्यम से जेंडर सेंसिटिविटी के कुछ उदाहरण प्रस्तुत किए गए।प्रत्येक शिक्षक का विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मूल्यांकन भी किया गया। प्रशिक्षण सुबह 10 बजे से लेकर पांच बजे तक चला।
इसके पूर्व इस ईन-हाउस ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य सह भागलपुर सहोदया के अध्यक्ष अनन्त कुमार सिन्हा , एसएनटी प्रशांत कुमार ,नवयुग विद्यालय के प्राचार्य सुबोदीप डे ,ओपेन माइन्ड्स बिरला के प्राचार्य राकेश कुमार, रिसोर्स पर्सन चंचल गीरी एवं कुमार पियूष ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। परिचय की औपचारिकता के बाद पुष्प गुच्छ देकर अतिथियों को स्वागत किया गया।
सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण से संबंधित प्रश्नोत्तर एवं फीडबैक देने के बाद भागलपुर सहोदया द्वारा पांच घंटे का सहभागिता प्रमाणपत्र दिया जाएगा।
Comments are closed.