बीपीआरओ अमित कुमार मुखिया डॉ राकेश कुमार धर्मपत्नी लूसी कुमारी दिव्यांग जितेंद्र कुमार कसेरा एवं बीटेक छात्रा अंजलि साह सहित 41 लोगों ने किया रक्तदान
बिहार न्यूज़ लाइव /असरगंज मुंगेर/ क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126 वीं जयंती के अवसर पर पलक फाउंडेशन के प्रधान कार्यालय असरगंज दूध बाजार में सोमवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया l इस अवसर पर 41 लोगों ने रक्तदान किया .मौके पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के तेलिय चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया । शिविर का उद्घाटन स्वामी सुबोधानंद जी महाराज, मुखिया डाॅ राकेश कुमार, धर्मेंद्र मांझी पैक्स अध्यक्ष किशोर यादव पूर्व मुखिया ज्योति वैद्य के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया । दीप प्रज्ज्वलन के उपरांत रक्त दाताओं ने अपना रक्तदान दिया जिसमें कई युवाओं एवं युवतियों ने भाग लिया. मुखिया डॉ राकेश कुमार सम्बोधित करते हुए कहा कि फाउंडेशन के द्वारा छठा रक्तदान शिविर लगाया गया है .
रक्तदाता द्वारा किए गए रक्तदान के माध्यम से समय-समय पर वैसे जरूरतमंद जो कि सड़क दुर्घटना में, गर्भवती महिलाओं को, थैलेसीमिया मरीजों को एवं अन्य गंभीर मरीजों में जब जब जरूरत पड़ी है.ई डोनर कार्ड के द्वारा रक्त मुहैया कराकर जीवन बचाने का काम किया है .वैसे सभी रक्त वीरों को मैं सलाम करता हूं 1 उन्होंने युवा पीढ़ियों से रक्तदान के लिए आगे आने को कहा.
स्वामी सुबोधानंद जी महाराज ने संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान आज समाज के लिए अत्यंत आवश्यक और उपयोगी कार्य है .हजारों वर्ष पूर्व महर्षि दधीचि के अस्थिदान से प्रेरणा लेकर आज रक्तदान के लिए युवा पीढ़ी को आगे बढ़कर आदर्श स्थापित करना चाहिए.रक्तसंग्रह के लिए जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल मायागंज भागलपुर से सीनियर लैब टेक्नीशियन राजेश कुमार, प्रिन्स आनंद, जीएनएम प्रियंका कुमारी, फराहा नाज, रागिणी कुमारी थे l इसके अलावा कार्यक्रम में वासुदेव प्रसाद साहा, अर्जुन प्रसाद साहा, कोकाय प्रसाद साहा, श्रवण कुमार मौजूद थे.
रक्त दाताओं ने अपना रक्तदान दिया जिसमें कई युवाओं एवं युवतियों सहित असरगंज प्रखंड के पंचायती राज पदाधिकारी श्री अमित कुमार,असरगसंज पंचायत के मुखिया डा राकेश कुमार एवं उनकी धर्मपत्नी लूसी कुमारी ,पलक फॉउंडेशन के अध्यक्ष गौरब दास, दिव्यांग जितेंद्र कुमार कसेरा ,बीटेक छात्रा अंजलि साह चझुदान के सचिव कुंदन कुमार, नंदन कुमार, गोलू कुमार, नीरज कुमार,सन्नी कुमार ,सत्यम कुमार, प्रकाश कुमार, शुभम साह,संतोष कुमार ,संजीव कुमार ,श्रीकांत कुमार ,रविकांत कुमार,सहित 41लोगों द्वारा रक्तदान किया.
Comments are closed.