Bihar News Live
News, Politics, Crime, Read latest news from Bihar

गोपालगज: 51सौ कन्याओं ने कलश यात्रा में लिया भाग, हाथी घोड़े हुए शामिल

336

- sponsored -

 

कुचायकोट प्रखंड के पंचायत राज नेचुआ जलालपुर में रुद्र महायज्ञ का आज कलश यात्रा निकाला गया था हाथी घोड़े के साथ नेचुआ जलालपुर दुर्गा माता मंदिर के प्रांगण में नवनिर्मित शिवपुरी मंदिर में शिव परिवार प्रतिष्ठान एवं रूद्र महायज्ञ का भव्य आयोजन किया गया है

जो दिनांक 245 2023 से लेकर 30 मई 2023 दिन मंगलवार तक चलेगा प्रतिदिन राम कथा भागवत एवं शिव महापुराण से अमृतमयी कथा का रसपान आप सब आनंद ले सकते हैं इस महायज्ञ में 7 दिन तक अभी भंडारा का भी आयोजन किया गया है नेचुआ जलालपुर समस्त एक समिति पूरे तन मन धन से इस यज्ञ को सफल बनाने के लिए कह रहे हैं प्रतिष्ठा को लेकर निकली कलश यात्रा
…51सौ कन्याओं ने कलश यात्रा में लिया भाग, हाथी घोड़े हुए शामिल
…जय श्रीराम जय हनुमान की जयकारों से गुंजायमान हुआ इलाका
बिहार न्यूज़ लाइव कुचायकोट संवाददाता दीपक कुमार दुबे की रिपोर्ट / प्रखंड के ग्राम पंचायत राज जलालपुर बाजार बलेसर भट्ठा पर रूद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया हैप्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को भव्य तरीके से कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा में 51सौ कन्याओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. कलश यात्रा के दौरान हाथी, घोड़े, बैंड बाजा एवं रूद्र महायज्ञश्री की झांकियां आकर्षण का केंद्र बना रहा. 

 

कलश यात्रा दुर्गा माता मंदिर जलालपुर दुर्गा माता मंदिर शिवपुरी धाम गांव स्थित यज्ञ स्थल से बलेसरा बाजार, , जलालपुर गांव होते हुए नेचुआ जलालपुर दुर्गा माता मंदिर के स्थित प्राचीन दुर्गामंदिर पोखर में विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोचार के बीच जल भरने के बाद जलालपुर पकड़ी बलेशरा गलीमपुर गांव होते हुए

 

- Sponsored -

यज स्थल पर पहुंचा. इसकी जानकारी देते हुए मुख्य पुजारी धर्मेंद्र कुमार जीमुख्य मनीष सिंह उर्फ मनु सिंह मुखिया लक्ष्मी नारायण सिंह बीडीसी सहयोगी प्रमोद ब्याहुत रंजीत ब्याह एवं समस्त ग्रामीण जनता के सहयोग से तथा विवेक कुमार सिंह आशीष कुमार सिंह उत्सव कुमार सिंह ने बताया की कलश यात्रा जिस गांव से होकर गुजरा उस गांव के लोगों का भरपूर सहयोग मिला. उन्होंने बताया कि कलश यात्रा के दौरान जय श्रीराम जय हनुमान की जय घोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा.

 

कलश यात्रा में शामिल कन्याओं एवं श्रद्धालुओं के ऊपर जलालपुर गांव जलालपुर बाजार के छतों से पुष्प की वर्षा लोगों के द्वारा किया गया. उन्होंने बताया कि श्री

श्री रूद्रमहायज्ञ प्राण प्रतिष्ठा का निर्माण समस्त ग्रामीणों कि सहयोग से कराया गया है. यज्ञ के मुख्य यजमानों के द्वारा बताया गया कि प्रवक्ता जो आए हैं वृंदावन से आए हैं

 

गोरख कृष्ण पाडेय कथा वाचिका सुश्री प्रयग किरण भारत महायज्ञ
नारायण सिंह के द्वारा कन्याओं को शुद्ध पेयजल के अलावे फलाहार जूस की व्यवस्था किए थे एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने में जुटे रहे. श्रद्धालुओं ने बताया कि यह श्री नंदन महायज्ञ एवं हनुमान मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा नौ दिवसीय है.

 

जिसमें मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की जन्मभूमि वृंदावन से विद्वान कथावाचक एवं श्रीमद् भागवत कथा के सुप्रसिद्ध वाचक श्री गौरव कृष्ण पांडेय जी महाराज के अलावे सुश्री कथा वाचिका प्रयाग किरण शास्त्री के कथाओं से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगे. इसके अलावा कुचायकोट पुलिस विधि व्यवस्था बनाए रखने में जुटी हुई है।

 

 

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- sponsored -

- sponsored -

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More