सिवान: रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी की 6 खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए बिहार अंडर 17 बालिका फुटबॉल टीम के प्रशिक्षण शिविर हेतु चयनित…..
रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी की 6 खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए बिहार अंडर 17 बालिका फुटबॉल टीम के प्रशिक्षण शिविर हेतु चयनित
बिहार न्यूज़ लाइव सिवान डेस्क: मैरवा। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा उड़ीसा के भुवनेश्वर में 20 सितंबर से 30 सितंबर 2023 तक आयोजित राष्ट्रीय जूनियर अंडर 17 बालिका फुटबॉल चैंपियनशिप हेतु गठित की जाने वाली बिहार की 22 सदस्यीय टीम के चयन हेतु रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी की 6 खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर के लिए चयन किया गया है ।रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी के निदेशक संजय पाठक ने बताया कि इन 6 चयनित खिलाड़ियों में निशा कुमारी,रुबी कुमारी, प्रिया कुमारी यादव, निकी कुमारी, खुशी पांडेय एवं शिबू कुमारी का चयन किया गया है।
इन सभी खिलाड़ियों का चयन मुजफ्फरपुर में ढोली खेल मैदान में 20अगस्त 2023 को आयोजित एक दिवसीय चयन शिविर में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर किया गया। विदित हो की ढोली में आयोजित चयन शिविर में लगभग 125 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें से रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी की छ: खिलाड़ियों का चयन प्रशिक्षण शिविर में किया गया है।यह प्रशिक्षण शिविर बरौनी फ्लैग के यमुना भगत स्टेडियम में 2 सितंबर से 17 सितंबर 2023 तक आयोजित है।इस प्रशिक्षण शिविर में पुरे बिहार से 35 खिलाड़ियों का चयन किया गया है ,जिनमें से बेहतर प्रदर्शन करने वाले 22 खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा ।
पाठक ने बताया कि पिछले वर्ष रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी की आठ खिलाड़ियों का चयन इस प्रतियोगिता के लिए किया गया था जो गुवाहाटी असम में आयोजित हुआ था और बिहार टीम में उनका प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक बिहार के नाम किया था।
इन खिलाड़ियों के बिहार टीम के प्रशिक्षण शिविर में चयनित होने पर आई एम ए सिवान के अध्यक्ष डॉक्टर शशी भूषण सिंहा ,सचिव डॉक्टर शरद चौधरी, डॉ राम इकबाल प्रसाद गुप्ता, डॉक्टर सत्य प्रकाश, डॉ अशोक कुमार, डॉक्टर विनय कुमार पांडेय ,डॉक्टर आशुतोष सिंहा , डॉ शंकर सिंह, डॉक्टर रामजी चौधरी ,डॉक्टर संगीता चौधरी ,डॉक्टर रिता सिंह, अकादमी के मुख्य संरक्षक डॉक्टर आर एन ओझा आर एल बी एस ए फाउंडेशन के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर हेमंत कुमार पाठक, एकेडमी इंचार्ज सलमा खातून सहित कई अन्य लोगों ने चयनित खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां दी हैं।
Comments are closed.