बाईक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम दे हुए फरार।
मिडिलेंस फाइनेंस कंपनी के शाखा से पैसा लेकर चनचौरा जाते समय रूपये की लूट
सी सी टी वी फूटेज खोलेगा राज।
बिहार न्यूज़ लाइव सिवान डेस्क: दारौंदा/सीवान दारौंदा थाना क्षेत्र के मांझी बरौली मुख्य पथ पर खडसरा पुल से पहले दो बाइक पर चार की संख्या में लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया पिस्टल का भय दिखा बाइक को रोका डिक्की और झोले में रखा रूपये लेकर छपरा जिले के चंचौरा के तरफ निकल गए।
फाइनेंस व्यवसाय करने वाले इमाम हसन अंसारी पिता गुल मोहम्मद अंसारी महाराजगंज से पैसा लेकर अपने घर सह दुकान चनचौरा बाजार अपने व्यापार स्थल जा रहे थे कि पीछे से एकाएक अपराधी आकर घेर लेते हैं एक ने बाइक का चाबी निकाला दूसरे ने डिक्की तोड़ पैसे निकाला और झोला में पैसा लेकर आराम से दक्षिण दिशा चंचौरा के तरफ निकल गए
घटना के बारे पिडित सह चनचौरा निवासी इमाम हसन अंसारी उर्फ डॉक्टर धनु ने बताया कि महाराजगंज मिडिलेंस फाइनेंस कंपनी से 7.95 लाख रुपए लेकर चनचौरा जाने के दौरान मडसरा मध्य विद्यालय के समीप दो मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक दिया तथा पिस्टल दिखाकर डिक्की और झोला में से 7.95 लाख रुपए निकाल लिया। लूट घटना के बाद दोनों मोटरसाइकिल पर सवार चारों बदमाशों ने चनचौरा की तरफ भाग गए।
खबर पाकर एसडीपीओ महाराजगंज पोलस्त कुमार पहुंचे रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे वहीं छापेमारी शुरू है कि बाते कहे। मौके पर दरौंदा थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, महाराजगंज थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह , एसआई अमित कुमार सिंह , एसआई मिथिलेश कुमार सिंह रास्ते में लगे सीसीटीवी खंगालने में जुटे हुए हैं।
Comments are closed.