कहलगांव ,भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। कहलगाँव यूको बैंक का 82वां स्थापना दिवस शनिवार को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।
इस मौके पर यूको बैंक कहलगांव के शाखा प्रबंधक आशीष अग्रवाल, उपशाखा प्रबंधक राजीव कुमार रंजन, सहायक प्रबंधक विनीत कुमार, विशिष्ट सहायक महेश कुमार मंडल, मुख्य खजांची उत्तम पांडे, सहायक खजांची श्याम सिनहा मौजूद थे।अतिथियों का स्वागत बैंक के बीसी नीरज कुमार मंडल और मनीष कुमार ने किया, साथ ही शाखा में आए विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉक्टर रत्नेश्वर प्रसाद सिंह ने केक काटकर स्थापना दिवस पर बैंक के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी। इस मौके पर प्रोफेसर डॉक्टर रत्नेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि यूको बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से ग्राहकों को बेहतर सेवा मुहैया कराने की हर संभव कोशिश की जाती है।.
वही शाखा प्रबंधक आशीष अग्रवाल ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के दौर में बैंक प्रगति करता रहा। ईस बैंक द्वारा ग्राहकों की सेवा कभी भी प्रभावित नहीं होने दी गई। यूको बैंक का परम लक्ष्य रहा है ग्राहकों और जनता के आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उनके लिए कार्य करना तथा सम्मान आपके विश्वास का पालन करते हुए यथोचित सहयोग प्रदान करना, उन्होंने कहा कि यूको बैंक के 82 वे स्थापना दिवस के मौके पर कहलगाँव में पौधरोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। वहीं कुछ नए ग्राहकों को पासबुक वितरण किया गया एवं कई ग्राहकों को बैंक द्वारा योजनाओं का लाभ दिया गया। इसके अलावा कस्टमर मीट कार्यक्रम आयोजित कर ग्राहकों के यूको बैंक द्वारा मुहैया कराई जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई,
सा़थ ही सेवानिवृत व पेंशनभोगी ग्राहक श्री शैलेंद्र बाबू एवं राजीव कुमार का बैंक के कर्मचारियों द्वारा पुष्प गुचछ देकर स्वागत किया गया, इस मौके पर यूको बैंक के ग्राहकों के रूप में आनंद चौधरी अधिवक्ता कुणाल कुमार चंदन यादव सुशांत कुमार पांडे कन्हैया खंडेलवाल विनय कुमार शाह महेंद्र राम अर्जुन कुमार चौधरी दिलीप मिश्रा सहित बैंक के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
वही स्थापना दिवस कार्यक्रम का संचालन यूको बैंक के मार्केटिंग अधिकारी व लोन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने किया और उपस्थित ग्राहकों के बीच विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ जीएसटी लोन ठेकेदार लोन स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन बिजनेस लोन पर्सनल ऋण सहित कई योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
Comments are closed.