बिहार न्यूज़ लाइव / सिवान डेस्क: नौतन।स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के खलवाॅं पंचायत में गुरुवार को रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया । मेले का आयोजन खलवां पंचायत के बलवां कॉलेज परिसर में किया गया, जिसमें अलग-अलग ट्रेड की दस से ज्यादा कंपनियों एवं छह ट्रेडिंग संस्थानों ने हिस्सा लिया। मेले का उद्घाटन जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा एवं खलवॉं मुखिया अमित सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
बता दें कि नौतन जीविका परियोजना द्वारा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण योजना के तहत चंद्रशेखर सिंह रामप्रसिद्ध सिंह महाविद्यालय बलवां के परिसर में आयोजित रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेले में नौतन, मैरवां, जीरादेई आदि प्रखंडों के 830 युवाओं ने निबंधन के लिए आवेदन किया गया। उनमें से 97 युवाओं का चयन कर उन्हें ऑफर लेटर दे दिया गया, जबकि 261 युवाओं को प्रशिक्षण के लिए तथा 356 युवाओं को कंपनियों व संस्थानों द्वारा अलग अलग तिथियों को बुलाया गया।
मेले को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक श्री अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि रोजगार मेले का आयोजन बेरोजगार युवायों को रोजगार दिलाने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने रोजगार मेले की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। अपनी योग्यता और क्षमता के अनुसार रोजगार प्राप्त करें और आगे बढ़ने के लिए प्रयास करें। जीविका के जिला परियाजना प्रबंधक श्री राकेश कुमार नीरज ने मेला में भाग लेने वाले युवाओं का मार्गदर्शन किया और स्टॉलों पर भ्रमण कर भाग लेने वाले युवकों एवं युवतियों का हौसला बढ़ाया।
इस कार्यक्रम को स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी रिचा मिश्रा, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी गोल्डी कुमारी एवं खलवां पंचायत के मुखिया अमित सिंह ने भी संबोधित किया।
मेले में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए आई कंपनियों व संस्थानों में अरविंद मिल, ईफोस डॉट इन, एक्सेस सोलर, एडूस्पार्क, राजराय सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड, टेक एडवरटाइजिंग एंड मैनेजमेंट, क्यूएस कॉर्प, ग्रेबीज प्राइवेट लिमिटेड आदि शामिल हैं।
Comments are closed.