सिवान: प्लास्टिक के गैलन से 90 बोतल देशी शराब बरामद, कारोबारी गिरफ्तार

Rakesh Gupta

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सिवान डेस्क: स्थानीय थाना क्षेत्र में शराब कारोबारी डाल-डाल तो पुलिस पात-पात चल रही है। जहां शराब कारोबारी शराब को ले जाने के लिए नित नए तरीके अपना रहे हैं, वहीं पुलिस शराब कारोबारियों के हर मंसुबे पर पानी फेरती नज़र आ रही है। कभी कारोबारी मास्किंग टेप के जरिए अपने शरीर में बांधकर शराब की बोतलें ले जाने की कोशिश करते हैं तो कभी चार पहिया वाहन के बॉडी में बॉक्स बनाकर शराब ले जाने की कोशिश करती है।

 

लेकिन जब-जब कुछ नए तरीके अपनाते हुए शराब कारोबारी शराब ले जाने की कोशिश करते हैं, तब-तब हर बार पुलिस उनके मंसूबों पर पानी फेर देती है। हर बार की तरह इस बार भी ऐसा ही हुआ, जब एक शराब कारोबारी उत्तर प्रदेश से प्लास्टिक के गैलन में शराब की बोतल में भर के बिहार में ले जाने की कोशिश कर रहा था, तभी नौतन थाने के ईएसआई अंकित ओझा के हत्थे चढ़ गया। बता दें कि नौतन थाने के ईएसआई अंकित ओझा मंगलवार को शाहपुर नहर पुल के समीप वहां जांच कर रहे थे। इसी बीच उत्तर प्रदेश की ओर से एक सिटी 100 बाइक पर पीछे गैलन बांधे आ रहा था। अचानक पुलिस को देख उसने बाइक घुमाकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने दौड़कर उसे पकड़ लिया।

 

इसके बाद उसके गैलन की जांच की गई। जांच के दौरान उसके गैलन से उत्तर प्रदेश निर्मित 90 बोतल बंटी बबली देसी शराब बरामद किया गया। इसके साथ ही युवक की बाइक को जब करते हुए उसे हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी उत्तर प्रदेश के खामपार थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी राजेश कुशवाहा का पुत्र सुनील कुशवाहा है, जिसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

 

 

Share This Article