भागलपुर: एक बाल श्रमिक को विमुक्त कर बाल गृह भेज गया, लगातार हो रही कार्रवाई से बाल श्रम करवाने वाले नियोजकों के बीच डर का माहौल।
*एक बाल श्रमिक को विमुक्त कर बाल गृह भेज गया, लगातार हो रही कार्रवाई से बाल श्रम करवाने वाले नियोजकों के बीच डर का माहौल।*
बिहार न्यूज़ लाइव / भागलपुर डेस्क: , सोमवार को श्रम संसाधन विभाग भागलपुर द्वारा बाल श्रम उन्मूलन के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में सोमवार को विशेष धावा दल का संचालन कर भागलपुर शहरी क्षेत्र के मेसर्स बाबूलाल होटल ,बडी पोस्ट ऑफिस के सामने , एम जी रोड, भागलपुर में छापेमारी की जहां 01 बाल श्रमिक कार्यरत पाया गया जिसे विमुक्त कराकर बाल कल्याण समिति के समक्ष उपस्थित किया गया ।जिसके आदेश से विमुक्त बाल श्रमिक को बाल गृह भागलपुर भेज दिया गया है।
विमुक्त बाल श्रमिक के पुनर्वास हेतु सभी प्रकार के योजनाओं से आच्छादित किया जाएगा। दोषी नियोजक, दुकान मालिक बाबूलाल मंडल के विरुद्ध जोगसर ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। बाल मजदूरी पर अंकुश लगाने के लिए श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी जगदीशपुर मनोरंजन कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी गोराडीह सुनील कुमार ,श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सबौर अखिलेश कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सुल्तानगंज अभिनव आलोक एवं चाइल्ड लाइन सदस्य राजदेव कुमार को लेकर धावा दल का गठन किया गया था।
इस दल ने भागलपुर शहरी क्षेत्र के दुकानों एवं प्रतिष्ठानों का गहन निरीक्षण किया। इससे पूर्व भी पिछले सप्ताह नाथनगर शहरी क्षेत्र से एक बाल श्रमिक को विमुक्त कराकर दोषी नियोजक पर एफआईआर किया गया था। लगातार हो रही कार्रवाई से बाल श्रम करवाने वाले नियोजकों के बीच डर का माहौल है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
Comments are closed.