गन्ने की खेत में आग लगने की सूचना पर प्रखंड कृषि पदा0 अखिलेश कुमार लिया जायजा।
बिहार न्यूज़ लाइव / अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर प्रखंड के नत्थूद्वार स्थित अंदुवा बाद में लगभग डेढ़ एकड़ में गन्ने की फसल में लगी आग किसान सुबह खेत देखने के लिए गया तो
देखा की खेत में लगे गन्ना जला हुआ है।इसकी तहकीकात की गई तो मालूम चला मक्का का ठठेरा जालाने के क्रम में हवा के झोका से आग की चिंगारी गन्ने के खेत में जा गिरा,
वह धीरे-धीरे पूरे खेत में लग गया।
पीड़ित किसान प्रवीण राय ने सरपंच व जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों को इसकी सूचना दी।लेकिन जनप्रतिनिधियों के द्वारा कोई पहल नहीं किया गया।
उसके बाद इसकी सूचना अंचलाधिकारी व प्रखंड कृषि पदाधिकारी को दी गई।
वही प्रखंड कृषि पदाधिकारी अखिलेश कुमार एवं किसान सलाहकार दीक्षित कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर
क्षतिग्रस्त गन्ने का खेत का अवलोकन किया।फोटोग्राफी, वीडियो बनाकर गहन जांच पड़ताल किया गया।
तथा प्रखंड कृषि पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने बताया कि अंचलाधिकारी के आदेश पर जली हुई गन्ने की खेत की जांच करने आए हैं।आपदा विभाग अंचलाधिकारी के अंदर नीहीत है जांच प्रतिवेदन बनाकर आज शाम तक अंचलाधिकारी को सौंप देंगे
दो किसानों के गन्ने के खेत में आग लगी है।प्रवीण राय के 1 एकड़ में
वही त्रिपुरारी झा के 6 कट्ठा
गन्ना में आग लगी है
पीड़ित किसान प्रवीण राय ने कहा कि कड़ी मेहनत से हम किसान गन्ने की फसल उगाते हैं एक तो प्रकृति साथ नहीं दे रही है!
जल के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है
वहीं दूसरी ओर सरकार के द्वारा भी गन्ना किसानों के लिए को बीमा नहीं है।बिहार में गन्ना विभाग होते हुए भी गन्ना किसानों के लिए बीमा नहीं है
चीनी चीनी मिल के तरफ से भी गन्ना किसानों के लिए कोई प्रावधान नहीं है।चीनी मिल को भी सूचना दी गई है ।लेकिन उन्होंने कहा कि हमारे पास कुछ नहीं है।
हसनपुर में चीनी मिल है।गन्ना से चीनी तैयार होता है बिहार में गन्ने की खेती बड़े पैमाने पर करता है।इसके बावजूद भी गन्ना किसानों के लिए गन्ने की बीमा,गन्ना किसानों के लिए मुआवजा
आदि का प्रावधान नहीं है।
यह आश्चर्य की बात है।
Comments are closed.