*मिथिला के नामचीन हस्तियां होंगी सम्मानित*
*पाग,माछ,मखान और मिथिला साहित्य का होगा आकर्षण*
बिहार न्यूज़ लाइव वाराणसी डेस्क वाराणसी,22 दिसम्बर|मैथिल समाज, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित होनेवाले 13 वें दो दिवसीय सांस्कृतिक महाकुम्भ महाकवि विद्यापति महोत्सव का आयोजन इस बार दिनांक 23 और 24 दिसम्बर, 2023 को नागरीप्रचारिणी सभा, काशी, मैदागिन में सायं 4.00 बजे से मनाने का निर्णय लिया गया है।
इस बार के महोत्सव का आकर्षण मिथिला पेंटिंग, सिक्की पेंटिंग,मिथिला भाग का स्टॉल और मैथिली साहित्य होगा।
प्रथम दिन वाराणसी के मेयर अशोक तिवारी महोत्सव का उद्घाटन करेंगे|मुख्य अतिथि यूनियन बैंक के जीएम गिरिश जोशी होंगे।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बेगूसराय बिहार के शिक्षाविद डा सच्चिदानंद पाठक होंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो0 आर. आर. झा (पूर्व राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष,बीएचयू) करेंगे। विशिष्ट अतिथि में नागरीप्रचारिणी सभा के महामंत्री व्योमेश शुक्ल होंगे| स्वागत काशीराज परिवार के जमाता डा अशोक कुमार सिंह करेंगे|
प्रथम दिन रांची (झारखण्ड) की लोकप्रिय गायिका ज्योति मिश्रा, मीरजापुर से इन्द्र कुमार त्रिपाठी,
सोनभद्र से अभिषेक मिश्र ‘मस्ताना’ और झारखंड धनबाद कि लोकप्रिय गायिका डेजी ठाकुर द्वारा सुगम संगीत की प्रस्तुति होगी।
डा जया राय के नृत्य निर्देशन में मिथिला का लोकनृत जट-जटिन,समा चकैवा और लोक महापर्व डालाछठ पर भावपूर्ण मनमोहक नृत्य कि प्रस्तुति होगी| योग गुरु डा प्रिया जायसवाल के निर्देशन में संगीतमय योग कि मनोहारी प्रस्तुति होगी|
कार्यक्रम के दूसरे दिन 24 दिसम्बर के मुख्य अतिथि उ0प्र0 के स्टाम्प एवं निबंधन राज्य मंत्री,माननीय रविन्द्र जायसवाल, विशिष्ट अतिथि माननीय नीलकंठ तिवारी, विधायक, शहर दक्षिणी व बडौदा यूपी बैंक के सर्किल मनोज कुमार झा होगे|कार्यक्रम की अध्यक्षता दरभंगा बिहार से पधारे शिक्षाविद प्रो अशोक सिंह करेंगे।
दुसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ डा० ममता टंडन और बृष्टि चक्रवर्ती के नृत्य निर्देशन में मिथिला के लोक नृत्य झिझिया,डोमचक, आदि की प्रस्तुति की आयेगी।
डा० विजय कपूर, इन्द्रदेव चौधरी, दिल्ली से डा सुष्मिता झा, आनन्द चैबे और बेगूसराय से पूर्णिमा झा द्वारा सुगम संगीत की प्रस्तुति की जायेगी।
मिथिला के नामचीन हस्तियों को मिथिला रत्न, मिथिला विभूति, पद्मविभूषण डा एएन झा ग्लोबल लीडर सम्मान और मिथिला यूथ आईकान सम्मान से सम्मानित भी किया जायेगा|
आपसे निवेदन है कि समारोह के दोनों दिन 23 और 24 दिसम्बर,2023 को उक्त आयोजन के रिपोर्टिंग व छायांकन हेतु अपने सम्मानित पत्र प्रतिनिधि को भेजने की कृपा करें|
प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष निरसन कुमार झा, एडवोकेट, सचिव दास पुष्कर,भोगेन्द्र झा, कार्यक्रम संयोजक गौतम कुमार झा एडवोकेट आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments are closed.