समस्तीपुर: खानपुर प्रखंड संसाधन केंद्र मसीना के प्रांगण में कृमीनाशक दवा खिलाने को लेकर बैठक आयोजित।
6 से 14 वर्ष के सभी बच्चों को पूरी गोली दें –डॉक्टर प्रवेंद्र कुमार।
बिहार न्यूज़ लाइव अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/ डेस्क: खानपुर प्रखंड संसाधन केंद्र मसीना में आज प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और नोडल शिक्षकों की एक बैठक आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी लक्ष्मी कुमारी ने किया।जबकि संचालन राजीव कुमार झा ने किया।बैठक में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर प्रवेंद्र कुमार ने कहा कि विभाग के निर्देशानुसार 16 मार्च 2023 को विद्यालय में अध्ययन रत सभी बच्चे को कृमिनाशक दवाई खिलानी है।
अगर कोई बच्चा किसी कारणवश छूट जाता है तो 20 मार्च 2023 को मॉक अप डे पर वैसे बच्चों को कृमिनाशक दवाई देनी होगी।उन्होंने बताया कि 6 से 14 वर्ष की आयु के सभी बच्चों को अल्बेंडाजोल की पूरी गोली देनी है।उन्होंने बताया कि गर्मी के दिनों में बच्चों को मस्तिष्क ज्वर का भी खतरा रहता है।अतः बच्चों को उठाएं,खिलाएं और अस्पताल भेजें जैसे मंत्रों को याद रखना है।साथ ही ध्यान देना है कि कोई बच्चा रात को भूखा न सोए। बच्चों को धूप से बचाएं और बुखार या लाल दाना होने पर तुरंत चिकित्सकीय सलाह लिये जाएं।
बैठक आयोजित के
मौके पर शिक्षक लाल बाबू,सुरेश दास,अजीत कुमार,सुबोध कुमार सहनी,अशोक कुमार सिंह,चंदन कुमार,रामपुकार राम,छोटन पासवान,मुकेश कुमार,नवीन कुमार सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।
Comments are closed.