समस्तीपुर: खानपुर प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में बिहार राज्य अनुरक्षक संघ खानपुर के आह्वान पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया आयोजित….
बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर प्रखंड के अनुरक्षक को बिना सूचना के पोर्टल पर से नाम हटा दिया गया को जोड़ा जाय।को लेकर बिहार राज्य अनुरक्षक संघ ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के माध्यम से विभिन्य मांग किया है।
जिसमें अनुरक्षक का बकाया मानदेय भुगतान करो।अनुरक्षक को स्थाई करो,अनुरक्षक को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दो।वही बिहार राज्य अनुरक्षक संघ खानपुर समस्तीपुर के आहवान पर खानपुर प्रखण्ड कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय घेराव प्रदर्शन आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता अमित कुमार ने किया व संचालन अशोक कुमार झा ने किया। घेराव प्रदर्शन में एक सभा भी किया गया।सभा को मुख्य वक्ता जितेन्द्र कुमार कुशवाहा जिला अध्यक्ष बिहार राज्य अनुरक्षक संघ,समस्तीपुर, विष्णुदेव महतो जिला सचिव बिहार राज्य अनुरक्षक संघ समस्तीपुर मौजूद रहे।सभा में बिना सूचना के पोर्टल पर से नाम हटा दिया गया को जोड़ा जाए।
बिहार वार्ड प्रोफाइल पर पुराने अनुरक्षक का नाम जोड़ा जाए।नल जल योजना में बहाल अनुरक्षक को मानदेय का भुगतान कराई जाय। नल जल योजना के उपभोक्ता से 30 रुपया प्रति माह वसुली कराई जाय। नल जल योजना में उपभोक्ता से बकाया राशि भुगतान कराई जाय। नल जल योजना में बहाल अनुरक्षक को स्थाई किया जाय।नल जल योजना में बहाल अनुरक्षक को व्यक्तिगत (स्वय ) के बैंक खाता में भुगतान कराई जाय।नल जल योजना में बहाल अनुरक्षक को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाय।नगर निकाय क्षेत्र में पड़ने वाले अनुरक्षक/कर्मी को स्थाई किया जाय।नगर निकाय क्षेत्र में पड़ने वाले अनुरक्षक /कर्मी का मानदेय भुगतान कराई जाय।चयनित अनुरक्षक को नल जल योजना के पानी टंकी की चाभी वापस दिलाई जाए।सहित आदि मांग किया गया।
धरना प्रदर्शन के मौके पर मनीष कुमार झा,भवेश कुमार झा,राज कुमार झा,चंदन कुमार,धनजय कुमार सिंह, शंभु कुमार झा,अर्जुन कुमार दास, मुकेश चौधरी,सीताराम महतो,बुधन ठाकुर,गणेश गिरी,संजीव कुमार चौधरी,राजाबाबू,राजकुमार राम, अजीत कुमार महतो,अमित कुमार, रामदास पासवान,चांदनी देवी,राजेश कुमार राय,संजीव कुमार चौधरी,राजेश
कुमार झा,मुकेश चौधरी आदि मौजूद रहे।
Comments are closed.