राहगीरों को सड़क सुरक्षा के नियमो का पालन कर आवश्यक—बीईओ।
बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर जिला आपदा प्रबंधन एवं जिला परिवहन विभाग समस्तीपुर के द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत प्रखंड स्तरीय नोडल शिक्षकों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी लक्ष्मी कुमारी, बीआरपी पूजा कुमारी,नोडल शिक्षक लाल बाबू,ललित कुमार सिंह,शैलेंद्र कुमार झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस दौरान नोडल शिक्षकों ने नारा लगाते हुए कहा कि सर्तकता गई,दुर्घटना हुई।सड़क सुरक्षा का रखें ध्यान,ट्रैफिक नियमों का करें सम्मान।करें सुरक्षा का इंतजाम,वरना समझो काम तमाम।सुरक्षा के साथ समझौता,दुर्घटना को न्योता।सड़क सुरक्षा को अपनाएं,जीवन को खुशहाल बनाएं।
लोंगों को जागरूक करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी लक्ष्मी कुमारी ने कहा कि हमें सड़क सुरक्षा के नियमों का अक्षरशःपालन करना चाहिए।ताकि सड़क दुर्घटना से बचाव हो सके।उन्होंने कहा कि आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है।इसी बढ़ते दुर्घटनाओं के रोक-थाम के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गये हैं।वही बीआरपी पूजा कुमारी ने कहा कि राहगीर और गाड़ी चालक को अपने सुरक्षा की जिम्मेदारी स्वयं लेनी होगी।
तभी सड़क दुर्घटना को कम किया जा सकता है।सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के मौके पर बीएमटी मौसम कुमारी,पीएमटी सुजीत कुमार,नीतीश राय,रौशन कुमार,शिव कुमार,नोडल शिक्षक लाल बाबू,ललित कुमार सिंह,परमानंद सहनी, अविनाश ठाकुर,रंजीत कुमार राय,ओम प्रकाश,राजेन्द्र सहनी,राजेश कुमार राय,गौतम कुमार,कमलकांत झा,रानी कुमारी,उषा कुमारी,गिन्नी कुमारी सहित सैकड़ों शिक्षकगण उपस्थित रहे।