अररिया: ए साहब अगर ऐसे हीं पीडीएस डीलरों की धांधली जारी रहेगी तो लाभुकों को कैसे मिलेगा उनका पूरा अनाज
लाभुक परेशान भ्रष्टाचारियों पर कौन मेहरबान ?
बिहार न्यूज़ लाईव अररिया डेस्क: वरीय संवाददाता अंकित सिंह। अररिया। जिले के भरगामा प्रखंड में अक्सर जनवितरण प्रणाली के तहत राशन वितरण में भारी गड़बड़ी देखने को मिलती रहती है। बताया जाता है,कि गोदाम से लेकर पीडीएस दुकानदारों तक कम राशन देने का खेल धड़ल्ले से जारी है। कहा जाता है,कि गोदाम से डीलरों को कम राशन दिया जाता है।
वहीं डीलर गोदाम से कम राशन दिए जाने की बात कहकर लाभुकों को भी कम राशन देते हैं। बता दें,कि 9 जनवरी मंगलवार को जब एमओ रामकल्याण मंडल को ग्रामीणों द्वारा राशन कम मिलने की शिकायत मिली तो एमओ ने प्रखंड के रघुनाथपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड 10 स्थित पीडीएस डीलर कुमकुम कुमारी पति निरंजन कुमार के राशन दुकान का जांच किया।
जहां राशन लाभुक रूबी देवी,शोभा देवी,देवनारायण ठाकुर,मो. इशराइल,प्रमिला देवी,रूपा देवी,सकुंतला देवी,सावत्री देवी सहित दर्जनों लाभुकों ने एमओ को बताया कि,हमलोगों को मिलने वाले उचित अनाज में से राशन डीलर कुमकुम देवी द्वारा प्रत्येक यूनिट पर एक से दो किलो राशन काट लिया जाता है। बता दें,कि एएवाय कार्डधारी रूबी देवी ने एमओ से कहा कि मुझे कुल 35 किलो अनाज मिलना चाहिए। लेकिन यहां 17 किलो चावल और मात्र 5 किलो गेंहू मिलता है। वहीं एएवाय कार्डधारी शोभा देवी ने बताया कि मुझे कुल 35 किलो अनाज के बदले मात्र 20 किलो चावल और 6 किलो गेहूं मिलता है।
वहीं एएवाय कार्डधारी देवनारायण ठाकुर ने बताया कि उन्हें कुल 35 किलो के जगह 26 किलो चावल और 6 किलो गेहूं मिलता है। वहीं पीएचएच कार्डधारी सावित्री देवी ने बताया कि उन्हें कुल 10 किलो अनाज के बदले 6 किलो चावल और 2 किलो गेहूं मिलता है। वहीं पीएचएच कार्डधारी शकुंतला देवी ने बताया कि उन्हें कुल 25 किलो के बदले 15 किलो चावल और 4 किलो गेहूं मिलता है। इसी प्रकार दर्जनों लाभुकों ने ऐसी हीं शिकायत एमओ से किया। इस तरीके के शिकायत सुनकर एमओ द्वारा जब पीडीएस डीलर कुमकुम देवी का ई-पोस मशीन का स्टॉक और गोदाम का स्टॉक का मिलान किया गया तो देखा गया कि ई-पोस मशीन के स्टॉक के अनुसार 468 किलो चावल और 121 किलो गेहूं गोदाम में अधिक था।
जिस पर एमओ गुस्सा से आग बबूला दिखे। बताया जाता है,कि इसी डीलर के खिलाफ समाजसेवी अमित कुमार मिश्रा ने भी वर्षों पूर्व डीएम को आवेदन दिया था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण इस डीलर की मनमानी अब चरम पर पहुंच चुकी है। इस संबंध में अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि कम अनाज मिलने के कारण लाभुक परेशान हैं,लेकिन शिकायत के बाद भी पीडीएस डीलरों के इस भ्रष्टाचार पर कोई ठोस कार्रवाई देखने को नहीं मिलती है। गरीबों की हकमारी की जा रही है।
फिर भी यदि कोई लाभुक राशन कम दिए जाने की बात उठाता है तो डीलर द्वारा उसका मुंह बंद करने का हर संभव प्रयास किया जाता है। इस संबंध में जब एसडीओ शैलजा पाण्डेय से बात किया गया तो उनका वही रटा-रटाया जवाब मिला बड़ी कार्रवाई चल रही है।
Comments are closed.