बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: अवतार नगर थाना क्षेत्र के मौजमपुर गाँव के सामने छपरा पटना मुख्य पथ पर एक ट्रक की ठोकर से शादी का कार्ड देने जा रही एक महिला की मौत हो गयी वही साथ जा रहा उसका पुत्र जख्मी हो गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मौजमपुर गाँव निवासी विजेन्द्र पंडित की 38 वर्षीय पत्नी सोनी देवी अपने पुत्र के साथ स्थानीय मुखिया को शादी कार्ड देने पैदल ही जा रही थी उसी दरम्यान रोड क्रॉस करने के क्रम मे दिघवारा की तरफ जा रही एक ट्रक ने ठोकर मार दी और मौके से फरार हो गया ।
घटना के बाद मौके पर ही सोनी देवी की मौत हो गयी और उनका पुत्र निकेश कुमार जख्मी हो गया ।
घटना की सुचना पर दलबल के साथ पहुँचे अवतार नगर थाना के एएसआई रामकुमार रंजन ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल निकेश को इलाज के लिए दिघवारा हॉस्पिटल भेजवाया वही शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया ।
मई मे ही सोनी देवी के पुत्र का शादी होने वाला था । उनकी मृत्यु से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है ।
घटना की सुचना पर पहुँचे स्थानीय मुखिया धर्मदेव राय , शिक्षक राजकिशोर राम , दिनानाथ पंडित , कपील राम , मनोज सिंह ने परिजनों को सान्त्वना दी और ढ़ाढ़स बधाया ।