भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। रविवार क़ो स्थानीय होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा नेता बंटी यादव ने कहा कि राजद नेता तिरुपतिं नाथ यादव यह बताए कि जिस महिला ने आरोप लगाया है क्या वह भाजपा से जुड़ी है? उन्हे इसका खुलासा करना चाहिए। उन्होने भाजपा पर लगाए आरोप को निराधार और राजनीति से प्रेरित बताया।
भाजपा नेता बंटी यादव ने कहा कि पूरे मामले की गहन जांच कर दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।जिला प्रवक्ता विनोद सिन्हा ने पत्रकार से वार्ता करते हुए कहा कि बूथनाथ मंदिर की घटना से एक बात साबित हो गई है कि महिलाओं को लेकर सबसे संकीर्ण मानसिकता अगर किसी की है तो वह राजद की है।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अंजना प्रकाश ने भी राजद नेता के बयान की निंदा की साथ ही उन्होंने कहा कि अपने बयान के लिए राजद नेता को माफी मांगना चाहिए।