बिहार न्यूज़ लाइव/ डॉ० संजय (हाजीपुर)- जिलाधिकारी, वैशाली,यशपाल मीणा के निर्देश के आलोक में स्थानीय स्तर पर जन शिकायतों के समाधान के लिए प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन राजापाकर प्रखंड के संत कबीर महंत रविंद्र दास ब्रह्मचारी महाविद्यालय भलुई के प्रांगण में आयोजित किया गया जिसमें प्रखंड भर से आए लोगों की शिकायतों का आवेदन प्राप्त किया गया।
कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत उद्घाटन अपर समाहर्ता, विनोद कुमार सिंह के द्वारा किया गया।इस अवसर पर राजापाकर प्रखंड के वरीय अधिकारी-सह-जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अरुण कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, महुआ,संदीप कुमार, डीसीएलआर, महुआ,अनुमंडल पीजीआरओ, गौतम कुमार उपस्थित थे।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए अपर समाहर्ता ने कहा कि स्थानीय स्तर पर जन शिकायतों के समाधान के लिए यह कैंप आप की सुविधा को देखते हुए लगाया गया है ।यहां पर कुल 34 विभागों के स्टॉल लगाए गए हैं जहां विभागीय पदाधिकारी उपस्थित है।इन सभी स्टॉल पर आवेदन लिया जा रहा है और उसका निदान भी निकाला जा रहा है।अपर समाहर्ता ने लोगों का आह्वान किया कि आपकी अगर कोई समस्या है जिसका जिला प्रशासन से निदान की आप अपेक्षा रखते हैं तो आवेदन जरूर दें । जहां तक संभव होगा समाधान ऑन स्पॉट निकाला जाएगा। वहीं पर मुखिया संघ के अध्यक्ष, मंजयलाल राय की मांग पर दलित बस्तियों के लिए पहुंच पथ अथवा रास्ता निकालने की बात पर अपर समाहर्ता ने उन्हें आश्वस्त किया कि इसको गंभीरता से लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर लगाए गए इस कैंप के अलावे पंचायतों में रोस्टर निर्धारित कर अपना पंचायत अपना प्रशासन कैंप भी लगाया जा रहा है ।
इस कैंप की समाप्ति के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी,राजापाकर के द्वारा बताया गया कि सभी 34 स्टॉल पर कुल 150 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 62 आवेदनों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया है जबकि 88 आवेदनों को जरूरी जांच के लिए भेजा गया है।
Comments are closed.