सारण: अमनौर में चला प्रशासन का बुलडोजर, दिए गए समय सीमा से पहले ही प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमण

Rakesh Gupta

 

 बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क : अमनौर

अमनौर बाजार में अतिक्रमण के कारण हमेशा महा जाम की स्थित बनी रहती है।जिससे आम आवाम को बड़ी कठिनाइयों का सामना करनी पड़ती थी। शुक्रवार को मढ़ौरा एसडीएम डॉ प्रेरणा सिंह व डीएसपी नरेश पासवान समेत कई पुलिस बल के साथ अधिकारी अमनौर बाजार में अभियान के तहत सड़को को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।अमनौर चौक से लेकर अमनौर बाई पास वही अमनौर चौक से गुफा मंदिर तक सड़क के किनारे किये गए अतिक्रमण को जेसीबी से हटवाया गया।

 

प्रशासन के चली बुलडोजर से अतिक्रमण किये हुए ब्यवसाइयो में हड़कम्प मची रही । इस दौरान लोगो की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी।
जिला पदाधिकारी सारण द्वारा 15 जुलाई 24 की बैठक में दिए निर्देश के आलोक में अमनौर बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अमनौर बाजार के सड़क की कॉपी करने हेतु अमीन व राजस्व कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी।प्रतिनियुक्त राजस्व कर्मचारियों अमीनो द्वारा 18 व 19 नवम्बर 24 को अमनौर मुख्य बाजार के भाग की मापी कर लाल रंग के ऐसे मार्क करते हुए अतिक्रमण किये गए भूमि का रकबा फिट अंकित करेंगे।अतिक्रमण वाद प्रारभ करते हुए सभी सम्बन्धित ब्यवसाइयो को नोटिस तामिला कराया गया था।नोटिस मिलने के बाद भी ब्यवसाइयो द्वारा अतिक्रमण नही हटाया गया।जिससे प्रशासन को खुद बुलडोजर चलवाना पड़ा।

 

इससे कुछ ब्यवसाइयो ने नाराजगी भी जाहिर किया। अमनौर बाजार के ब्यवसाइयो का कहना है की छः अगस्त तक अतिक्रमण हटाने का नोटिस प्रशासन के द्वारा दिया गया था।इस बीच बैठक कर इस सम्बंध में चर्चा होनी थी।परन्तु
अधिकारी दो अगस्त को ही जबरन जे सी बी के माध्यम से अतिक्रमण हटवाया जा रहा है। जिससे अमनौर बाजार वासियों में काफ़ी आक्रोश दिखा। इस मामले में मढ़ौरा एसडीएम डॉ प्रेरणा सिंह से पूछने पर उन्होंने कहा कि ये अस्थाई रूप से किये गए अतिक्रमण को आज हटवाया जा रहा है।कुछ ब्यवसाइयो का तर्क है कि अतिक्रमण मुक्त होने से अमनौर बाजार महा जाम से मुक्ति मिलेगा।

 

जाम से ब्यवसाय पर इसका असर पड़ रहा था।लोग अमनौर बाजार से होकर जाना पसंद नही करते थे नही रुकना पसन्द करते थे।इस मौके पर अमनौर अंचलधिकारी अजय कुमार, अमनौर थाना अध्यक्ष जफरुद्दीन समेत सैकड़ो पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में jcb के माध्यम से अतिक्रमण हटाया गया।.

 

 

 

Share This Article