बिहार न्यूज़ लाइव बक्सर डेस्क बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के बुधनपुरवा में हुई गई गोलीबारी मामले में घटना के अनुसंधान के बाद पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 27 जुलाई की रात हुई घटना में कोई नामजद नहीं होने के कारण पुलिस मामले की तकनीकी अनुसंधान के सहारे फायरिंग करने वाले युवकों की तलाश में लगी थी.
मामले में जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि 27 जुलाई की रात बुधनपुरवा निवासी पहाड़ी मिश्रा के घर के सामने बाइक सवार दो युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई थी. हालांकि, युवकों की पहचान नहीं होने से पुलिस को अनुसंधान में परेशानी जरूर हुई पर घटनास्थल के रास्ते में मौजूद सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद घटना में शामिल युवकों की पहचान करते हुए बाबा नगर निवासी सत्यम सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.