(हरिप्रसाद शर्मा) अजमेर:सनातन धर्म रक्षा संघ पदाधिकारी ने खून अपने खून से लिखा गौ हत्या बंद करो का ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को दिया गया । साथ ही जिसमें देश में गौ हत्या बंद करने की मांग के साथ बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार को तुरंत प्रभाव से रोकने का के कारगर कदम उठाने की मांग रखी है ।
यह जानकारी देते हुए सनातन धर्म रक्षा संघ अजयमेरु के संयोजक तरुण वर्मा ने साढे पांच करोड़ बांग्लादेशी नागरिक जो भारत में बसे हुए हैं ।उन्हें बांग्लादेश भेजने की मांग की। वहीं पुरानी माँग को भी दोहराया कि जगत पिता ब्रह्मा की नगरी अजमेर का पुराना नाम अजयमेरु किए जाने की मांग पत्र प्रस्तुति की ।
ज्ञापन देने वालों में संयोजक तरुण व,र्मा राजकुमार चौरसिया ,दिनेश कुमार शर्मा ,रामजस ,छगन भाई पटेल ,अरविंद शर्मा ,रमेश चंद थे । सनातन धर्म रक्षा संघ अजयमेरु
Comments are closed.