दरगाह मामले को लेकर अजमेर का माहौल खराब नहीं होने देंगे
हरिप्रसाद शर्मा / अजमेर:कांग्रेस नेता महेंद्र सिंह रलावता ने कहा कि दरगाह मामले को लेकर अजमेर का माहौल खराब नहीं होने देंगे।शनिवार को प्रेसवार्ता में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी पर तीखा हमला किया। रलावता ने कहा कि अजमेर की जनता से किए गए वादे एक साल बाद भी पूरे नहीं हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अजमेर में पानी की आपूर्ति आज भी 48 घंटों से अधिक समय में हो रही है। साथ ही शहर में विकास कार्यों की स्थिति भी न के बराबर है।
पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के करीबी माने जाने वाले रलावता ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनावों में अजमेर को बड़े-बड़े सपने दिखाए गए थे, लेकिन एक साल बाद भी कोई ठोस परिणाम नहीं निकला है। उन्होंने अजमेर के विकास को लेकर विधानसभा अध्यक्ष के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पहले वे बयानवीर थे लेकिन अब चेतावनी वीर बन गए हैं।
दरगाह मामले में भाजपा नेताओं को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर बयानबाजी करना गलत है। उन्होंने कहा कि अजमेर का माहौल खराब नहीं होने देंगे और भाईचारे को बरकरार रखा जाएगा। रलावता ने कहा कि अजमेर में व्यापार और अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वाली किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
रलावता ने कहा कि यह अजमेर का दुर्भाग्य है कि ख्वाजा साहब की दरगाह को लेकर जो मुद्दा उठाया जा रहा है, उसके बावजूद अजमेर के जनप्रतिनिधि चुप बैठे हैं। उन्होंने सरकार से दरगाह के मामले में 1991 के आदेश को लागू करने की मांग की और कहा कि यदि जनप्रतिनिधि इस मामले में कुछ नहीं बोलते हैं तो वे खुद सड़कों पर उतरकर विरोध करेंगे।प्रेसवार्ता में कांग्रेस के निवर्तमान शहर अध्यक्ष विजय जैन, शिव कुमार बंसल, गजेंद्रसिंह रलावता सहित अन्य नेता भी मौजूद थे।
Comments are closed.