पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) पीसीसी उपाध्यक्ष व पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ ने पुष्कर में बिपरजॉय तूफान से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए मंगलवार को देर शाम पुष्कर पहुँची , तीर्थराज पुष्कर का पैदल चल कर भ्रमण किया ।
पूर्व मंत्री ने महाप्रभु जी की बैठक के पास गिरे बरगद के पेड़ का , देवनारायण मन्दिर के पास व सावित्री मन्दिर रोड़ पर वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया व बारिश के पानी व सीवरेज के पानी की निकासी हेतु स्टोर्म ड्रेनेज सिस्टम के अंतर्गत बन रहे नाले का मौका देखा साथ ही वहाँ हो रही समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारीयों से बात करके निर्देश दिए ।
इस दौरान नसीम के साथ पुष्कर ब्लॉक काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजय जोशी,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दामोदर मुखिया, पार्षद शरद वैष्णव, आलोक भारद्वाज, मधुसूदन पाराशर, सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश कुर्डिया, राजेंद्र मल्लिक, रविन्द्र नागौरा, जितेंद्र गहलोत,गिरिराज सोलंकी, समर तेजी, भंवर सिंह बन्ना, मजीत खान, विष्णु चारण साथ थे।
Comments are closed.