पुष्कर/अजमेर(हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर में महर्षि दधीचि जयंती के पावन पर्व पर दाधीच घाट पर महर्षि दधीचिका पुष्कर जल तीर्थ का जल पंचामृत से अभिषेक पूजन आरती की जायेगी ।
इसके पश्चात पुष्पांजलि प्रसाद वितरण के कार्यक्रम के साथ ब्रह्म पुष्कर गौशाला में गायों को चाका एवं पुराना रंगनाथ मंदिर में दिव्यांगजन बच्चों एवं कन्याओं को भोजन कराया जाने कार्यक्रम है ।
वहीं वृक्षारोपण का कार्यक्रम फल वितरण का कार्यक्रम राजस्थान प्रदेश दाधीच ब्राह्मण महासभा उपाध्यक्ष दाधीच सेवा ट्रस्ट के ट्रस्टी दाधीच आश्रम समिति के संरक्षक के द्वारा एवं समस्त दाधीच समाज संगठन परिवार संस्था द्वारा किया जाएगा।